RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया है. इस मैच में लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की. 15-16 ओवर तक लग रहा था कि मैच पूरी तरह से राजस्थान के खाते में पहुंच गया है जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया है लखनऊ राजस्थान पर हावी होती गई और आखिर ओवर में आवेश खान से करिश्मा कर दिखाया. इस मैच ने दर्शकों को पूरी तरह से सिनेमा का फील दिया.
क्यों हुआ दो बार टॉस
इस मैच के शुरू होने से पहले एक और घटना घटी जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. दरअसल इस मैच में दो बार टॉस हुआ हैं. इस मैच में कप्तानी रियान पराग कर रहे थे क्योंकि संजू सैमसन चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. जब रियान ने टॉस के लिए सिक्का उछाला और पंत ने कुछ भी कॉल नहीं किया. इसके बाद दोनों कुछ बात करके हंसने लगे फिर दोबारा टॉस हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
Toss @LucknowIPL won the toss and elected to bat against @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Updates https://t.co/02MS6IBY0N#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/eNRkH8djGZ
आवेश खान ने कर दिखाया करिश्मा
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक दुर्लभ क्षण में, पराग ने सिक्का उछाला, लेकिन पंत कॉल करना भूल गए. जैसे ही जमीन पर सिक्का गिरा, दोनों कप्तान और मैच रेफरी प्रकाश भट्ट असमंजस में पड़ गए. इसके बाद भट्ट ने पराग से एक बार फिर सिक्का उछालने को कहा. पंत ने पराग से मुस्कुराते हुए कहा, ‘तूने ऐसे ही फेंक दिया?’ मैच के परिणाम की बात करें तो ये मैच लखनऊ के खाते में गया जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आवेश खान ने गजब का करिश्मा कर दिखाया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RR vs LSG
LSG vs RR मैच में दोबारा क्यों हुआ टास, Rishabh Pant की बात पर क्यों लगे ठहाके?