इस समय आईपीएल में एक के बाद एक शानदार मुकाबलें देखनें को मिल रहे है. तो वहीं पॉइट्स टेबल में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लड़ाई जारी है. आईपीएल के मैचों खूब रन बनने है. किसी मैच में जमकर बॉलरों की धुनाई हो जाती है तो किसी मैच में एक बॉलर पांच-पांच विकेट निकाल लेता हैं. लेकिन आज तक IPL तो क्या टी20 फॉर्मेट के किसी भी मैच में इतने रन किसी ने नहीं लुटाए, जितने रन 1990 के एक लाल गेंद फॉर्मेट मैच में यह गेंदबाज खा बैठा.
ज्यादा से ज्यादा एक ओवर में कितने रन
आपने कभी सोचा है कि एक औवर 6 गेंदों में ज्यादा से ज्यादा कितने रन बन सकते हैं. अगर देखा जाए तो एक ओवर की हर गेंद पर बल्लेबाज छक्का मारें तो 36 रन और अगर कुछ नो बॉल और वाइड बॉल जोड़ ली जाए तो ज्यादा से ज्यादा एक ओवर में 45 से 50 रन बन सकते है. लेकिन आज हम जिस शर्मनाक रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसे जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज इनते रन लुटाएं है कि आप जानकर चौंक जाएंगे. न्यूजीलैंड के इस फर्स्ट क्लास मैच में यहां 77 रन बने थे.
अंपायर का भी चकरा गया था माथा
यह तीन दिवसीय मैच वेलिंग्टन और केंटरब्यूरी के बीच खेला गया था. मैच तीसरे दिन के अंतिम दौर में था और अंतिम 2 ओवर में केंटरब्यूरी को जीत के लिए 95 रनों की दरकार थी, जबकि उसके पास 2 विकेट बाकी थे.वेलिंग्टन के कप्तान इर्विन मैक्स्वीनी ने बर्ट वेन्स को मैच का एक ओवर फेंकने को दे दिया. इस ओवर में उन्होंने कुल 22 गेंदें फेंकीं, जिनमें से 17 नो बॉल थीं. इस ओवर में बॉलिंग का इतना गड़बड़झाला हुआ कि अंपायर पूरी 6 गेंदें भी नहीं गिन पाए और उन्होंने 5 लीगल गेंदों के बाद ही ओवर समाप्त घोषित कर दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

The Most Expensive Over
IPL 2025: एक ओवर में बने थे 77 रन, क्रिकेट का ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जानकर चौंक जाएंगे, जानें कब खेला गया था ये मैच