दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी श्रीलंका कर रही है. जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से हुई थी. इस टूर्नामेंट में कुल 4 टीमें खेल रही है. जिसका फाइनल मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाना है.

फाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होने वाला है. इस टूर्नांमेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.  भारत को दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. 

फाइनल में होगी इंग्लैंड से भिड़ंत 

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 4 टीमें खेल रही थी. जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका का नाम शामिल है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम फाइनल में जगह बना पाने में नाकाम रही. आपको बता दें कि  दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी साल 2019 के बाद अब 2025 में खेली जा रही है. इस टूर्नांमेंट में भारतीय टीम की कप्तानी विक्रांत रविंद्र केनी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

 

जिसमें भारत को जीत मिली थी. वही इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी भारत ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज कर ली. जिसके बाद फिर पाकिस्तान से भारत का सामना हुआ. लेकिन इस बार भी बाजी टीम इंडिया के हाथ ही लगी. मगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी. वही टूर्नांमेंट के आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इंडिया और इंग्लैंड का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा.

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उपकप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
PD Champions Trophy 2025 Indian team in the final of Champions Trophy, will clash with England for the title
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम, खिताब के लिए होगी इंग्लैंड से भिड़ंत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PD Champions Trophy 2025
Date updated
Date published
Home Title

PD Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम, खिताब के लिए होगी इंग्लैंड से भिड़ंत

Word Count
394
Author Type
Author
SNIPS Summary
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 श्रीलंका में खेली जा रही है. जिसका फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 21 जनवरी को खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरु होगा.