रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. रणजी में 26 अक्टूबर को तीसरे राउंड के मुकाबलों का खेल शुरू हुआ है. वहीं बिहार और कर्नाटक के बीच मुकाबला पटना के मोइन उल हक स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल आराम से खेला गया था, लेकिन दूसरे दिन बारिश ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया. उसके बाद जब बारिश रुकी, तो देखा गया कि पिच को सुखाने के लिए बिहार ने एक अजीबोगरीब तरीके का इस्तमाल किया, जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रणजी ट्रॉपी 2024-25 में बिहार और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच के पहले दिन बिहार की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई और कर्नाटक की टीम बिना विकेट गंवाए 16 रनों पर थी. लेकिन दूसरे दिन का खेल से पहले देर रात जमकर बारिश हुई थी. जिसकी वजह मैदान पूरा गीला था. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टेस्ट में देखा गया था कि पिच को सुखाने के लिए पंखों की मदद ली गई थी. लेकिन बिहार ने पंखों का नहीं बल्कि एक अजीबोगरीब तरीका का इस्तमाल किया.
सैकड़ों करोड़ों की कमाई वाली #BCCI का काम भी गोबर के उपले (गोइंठा) के सहारे
— अनुराग 🇮🇳 (@VnsAnuTi) October 28, 2024
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में कर्नाटक और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी मैच हो रहा था। चक्रवात दाना के असर के चलते दूसरे दिन हुई बारिश के कारण खेल रुक गया। बारिश से पिच गीली हो गई। पिच सुखाने के लिए स्टेडियम… pic.twitter.com/S2yvbUwLd9
गोबर से उपले से सुखाई गई पिच
बिहार बनाम कर्नाटक मैच के दूसरे दिन सुबह यानी 27 अक्टूबर को पिच को सुखाने के लिए गाय के गोबर के उपलों का इस्तमाल किया गया था. एक ट्रे में गोबर के उपलों को जलाया गया और पिच पर रख दिया गया. हालांकि जलते हुए उपलों की गर्माहट से पिच सूखाने की कोशिश की गई. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका और ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई. उसके बाद फैंस बीसीसीआई पर निशाना साधने लगे.
यह भी पढ़ें- मुंबई में टीम इंडिया बचा पाएगी 'इज्जत' या न्यूजीलैंड करेगी सूपड़ा साफ, दांव पर 27 साल का रिकॉर्ड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranji Trophy, Bihar vs Karnataka
Ranji Trophy: बिहार में घटी अजीबोगरीब घटना, गोबर के उपलों से सुखाई गई क्रिकेट पिच