डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के खिलाड़ियों की क्रिकेट के मैदान पर दोस्ती के कई किस्से हमने सुने हैं. जिसमें सचिन-गांगुली, सहवाग-सचिन, शिखर-रोहित की दोस्ती के किस्से काफी फेमस हैं. रोहित से उनकी और धवन की दोस्ती के बारे में कई बार सवाल किए गए हैं और हर बार बेबाक रोहित ने कुछ ऐसा जवाब दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई खुश हो जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले रोहित ने कुछ ऐसा ही जवाब दिया, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल रोहित और धवन की ऑफ द फील्ड फ्रेंडशिप को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने कुछ कमेंट किया था, जिसपर रोहित का दिया जवाब देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. रोहित से पूछा गया, 'आपके पुराने दोस्त प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि जिस तरह साथ में ओपनिंग करने के कारण सचिन और गांगुली की दोस्ती प्रोफेशनल रिलेशनशिप से फ्रेंडशिप में बदल गई थी, ठीक वैसे ही आपकी और धवन की भी दोस्ती रही है. इसके बारे में हमें कुछ बताइए.'
रोहित ने बदले में धवन और अपनी दोस्ती के बारे में तो कुछ नहीं कहा, लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने प्रज्ञान ओझा की चुटकी ले ली. हिटमैन रोहित ने अपने ही स्टाइल में पूछा, 'प्रज्ञान? आजकल कमेंट्री करने लगा है. चलो अच्छी बात है.' रोहित की ये बात सुनकर एक यूजर ने ट्वीट किए गए इस वीडियो के कमेंट में लिखा, 'मस्त जोक मारा.'
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 29, 2022
बता दें कि वनडे में टीम इंडिया की ओर से धवन और रोहित ने कई शानदार पारियां खेली हैं. यही वजह है कि रोहित चाहते हैं कि आने वाले 50 ओवर के क्रिकेट वर्ल्ड कप में धवन टीम इंडिया की ओर से खेलें और टीम को मजबूत शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाएं. खैर धवन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी कुछ कह पाना तो मुश्किल है. पर फिलहाल आप धवन और रोहित की दोस्त को लेकर दिए गए ओझा के बयान पर रोहित के कमेंट को जरूर एन्जॉय कर सकते हैं.
- Log in to post comments

रोहित शर्मा
Video: इस क्रिकेटर ने धवन को लेकर कही थी ये बड़ी बात, बदले में रोहित ने दिया ऐसा जवाब कि सुनकर छूट जाएगी हंसी