IPL 2025: क्रिकेट के फैंस के लिए उनके सबसे बड़े त्योहार आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज होने वाला है. आज यानी 22 मार्ट को कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना हैं. आईपीएल 2025 का खिताब कौन जीतेगा ये कहना मुश्किल हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि एक इंटरव्यू के दौरान सौरभ गांगुली से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया.
गांगुली आईपीएल विजेता टीम को लेकर क्या कहा
दरअसल जब सौरभ गांगुली से आईपीएल 2025 की विजेता टीम के बारे में भविष्यवाणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने बैलेंस करते हुए उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो इस लीग का ये पहला मुकाबला है. अभी सभी टीमें एक ही पायदान पर हैं. इस बार सभी टीमें बैलेंस भी नजर आ रही हैं. उन्होंने आगे कहा "यह कहना काफी जल्दी होगा कि इस साल कौन सी टीम जीतेगी. इस टूर्नामेंट काफी लंबा और कंपटीटिव होने वाला है. वरुण चक्रवर्ती टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे.”
यह भी पढ़ें: क्या रूसी न्यूक्लियर बम से टकराए यूक्रेनी ड्रोन? अटैक के बाद 'मशरूम' ब्लास्ट से दहशत, देखें
इस बार क्या केकेआर का प्लान
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर कहा कि ये टीम काफी मजबूत नजर आ रही हैं. पिछले साल भी केकेआर ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. पिछली बार केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, लेकिन इस बार वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं. इस साल केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे. ये टीम अब तक तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुका हैं. अब देखना ये होगा कि टीम इस साल कैसा परफॉर्म करती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025
कौन जीतेगा IPL 2025 का खिताब? इस पर ऐसा क्या बोल गए Sourav Ganguly, चारों तरफ हो रही चर्चा