डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों एक्सिडेंट के बाद चोट से उबरने में लगे हैं. इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का पिछले साल भयंकर एक्सिडेंट हुआ था. उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी और कार जलकर खाक हो गई थी. हालांकि समय रहते उन्हें वहां के स्थानीय लोगों ने कार ने निकाल लिया था, जिससे उनकी जान बच गई. पंच का देहरादून में शुरुआती इलाज हुआ और बाद में मुंबई शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल पंत धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान फैंस ने उन्हें काफी मिस किया. उनके फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) उनसे मिलने पहुंचे और उनका हाल जाना.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: बिना सब्सक्रिप्शन के भी मैच का ले सकते हैं लुत्फ, कब-कहां जैसे सारे सवालों के जवाब जानें यहां
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वह पूल के अंदर स्टिक के सहारे चल रहे हैं. इसके बाद युवराज सिंह ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. साथ ही सिक्सर किंग ने उनका हौसला भी बढ़ाया. युवराज ने पंत से अपनी मुलाकात की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, छोटे छोटे कदमों के सहारे यह चैंपियन फिर से उठने के लिए तैयार है. उनके साथ मिलना काफी अच्छा रहा और यह बहुत ही मजाकिया और पोजिटिव इंसान है. आपको चोट से उबरने के लिए ताकत मिले रिषभ पंत."
जब से पंत चोट की वजह से मैदान से बाहर हुए हैं, फैंस लगातार उनका हाल जानने की कोशिश करते रहते हैं. पंत भी सोशल मीडिया के जरिए अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते रहते हैं. उन्होंने पूल वीडियो से पहले छत पर स्टिक के सहारे चलते हुए भी एक फोटो शेयर की थी. उससे पहले पंत ने चेस खेलते हुए एक फोटो शेयर की थी और पूछा था कि आप बताएं मैं किसके साथ खेल रहा हूं. आपको बता दें कि पंत अभी भी लगभग 6 महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि आईपीएल के अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप को मिस करने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

yuvraj singh meets rishabh pant and motivate him said this-champion-will-stand-again ind vs aus odi series
ऋषभ पंत से मिलकर युवराज सिंह ने बढ़ाया उनका हौसला, विकेटकीपर के बारे में किया बड़ा ऐलान