IPL 2025 में अपनी परफॉरमेंस की बदौलत टाइटल की प्रबल दावेदार मानी जा रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों का मुंह देखना पड़ा है. इस आईपीएल सीजन में अपनी परफॉरमेंस से क्रिकेट लवर्स को हैरान करने वाली RCB अपने होम ग्राउंड पर क्यों हारी? इसके कारण अभी ढंग से तलाशे भी नहीं गए हैं टीम के मेंटर दिनेश कार्तिक ने ऐसा बहुत कुछ कह दिया है जिसने एक नयी बहस की शुरुआत की है. दिनेश कार्तिक ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) को गुरुवार, 10 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने आईपीएल 2025 मैच के दौरान बारिश से मदद मिली.
ध्यान रहे कि 164 रनों का पीछा करते हुए कैपिटल्स मुश्किल स्थिति में थी। छह ओवर बचे थे और आवश्यक दर लगभग 10.5 थी. लेकिन वहां से DC ने गति पकड़ी और अपनी पारी में 13 गेंदें शेष रहते लक्ष्य का पीछा किया.
ज्ञात हो कि केएल राहुल की 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन और ट्रिस्टन स्टब्स की 23 गेंदों पर 38 रन की अटूट 111-साझेदारी ने कैपिटल्स को बेंगलुरु में छह विकेट से जीत दिलाई. इससे पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने पर, आरसीबी ने शानदार शुरुआत की, पहले तीन ओवरों में 53 रन बनाए, लेकिन हार गए। लेकिन टिम डेविड के 37 रनों की बदौलत वे 160 रनों के पार पहुंच गए.
कार्तिक ने कहा कि, 'यह निश्चित रूप से बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी. हमने यहां जो भी मैच खेले हैं, उनमें यह चुनौतीपूर्ण रही है. पहले मैच में दूसरी पारी में ओस थी, इसलिए बल्लेबाजी करना आसान हो गया था.आज, इतनी ओस नहीं थी, लेकिन पिच फिर भी कठिन थी. फिर, दुर्भाग्य से हमारे लिए थोड़ी बारिश आई और चीजें बदल गईं. आप अंतर देख सकते हैं, उन्होंने जो शॉट खेले, वे पहली पारी में संभव नहीं थे.'
कार्तिक ने कहा कि अगर आरसीबी ने स्टब्स और राहुल में से किसी एक को आउट कर दिया होता, तो वे डीसी की बल्लेबाजी लाइनअप में और अधिक बढ़त बना सकते थे.
कार्तिक ने कहा, 'पिछली बार जब हम इस पिच पर खेले थे, तो यह थोड़ी चिपचिपी थी. अगर आपने हमारी पारी के पहले चार ओवरों से लेकर 13वें ओवर तक देखा हो, तो हम बल्ले से पूरी तरह से खेल में थे. हम लड़खड़ाए, लेकिन फिर भी एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे.
और वे संघर्ष कर रहे थे - 50 रन पर 4 विकेट - इसलिए हमें लगा कि, केएल या ट्रिस्टन स्टब्स, दोनों में से किसी भी एक का विकेट मिल जाए तो हम खेल में वापस आ जाएंगे.'
गौरतलब है कि आरसीबी ने अब तक अपने सभी तीन बाहरी मैच जीते हैं. लेकिन घर पर अभी तक अपना खाता नहीं खोला है. आरसीबी का अगला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ है.
- Log in to post comments

DC के हाथों RCB की निर्मम हार! मेंटर Dinesh Karthik ने परफॉरमेंस नहीं, इसे ठहराया जिम्मेदार ...