IPL 2025 में यदि परफॉरमेंस को लेकर किसी प्लेयर को खरी खोटी सुनाई जा रही है तो वो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं. पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) में बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि वह अपने बल्ले से कोई छाप नहीं छोड़ पाए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर अंबाती रायडू ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत से बहाने बनाना बंद करने और अपने फैसलों पर नियंत्रण रखने को कहा है.
बता दें कि एलएसजी के कप्तान ने मंगलवार, 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ सीजन का सबसे खराब खेल दिखाया, जब वह दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद को सातवें नंबर पर भेज दिया, जिससे अब्दुल समद, डेविड मिलर और आयुष बदोनी उनके ऊपर आ गए.
लखनऊ अंततः आठ विकेट से मैच हार गया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गया. मैच के बाद, रायडू ने कहा कि पंत को टीम में लिए जा रहे फैसलों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने के लिए कहा.
पंत और उनकी परफॉरमेंस के मुद्दे पर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रायुडू ने कहा कि, पंत को वास्तव में एलएसजी में लिए जा रहे निर्णयों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की आवश्यकता है. वह अब कोई बहाना नहीं दे सकते। वह कप्तान हैं और यह कप्तान का खेल है. हम सभी इसे स्वीकार करते हैं.
गौरतलब है कि अब तक सीजन में खेली गई आठ पारियों में, पंत ने 13.25 की औसत और 96.36 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है. इसलिए, मेगा-नीलामी में LSG द्वारा 27 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद वह अपनी कीमत को सही साबित नहीं कर पाए हैं.
बहरहाल, अब जबकि बात यहां तक आ ही गई है हम बस यह कहकर अपनी बातों को विराम देंगे कि पंत के पास अब भी वक़्त है एक अच्छी पारी खेलकर अपनी और एलएसजी की लाज बचाने का.
ऐसा होगा या नहीं इसका जवाब तो वक़्त देगा लेकिन जो वर्तमान है उसमें रायडू की बात सही साबित हो रही है और साफ़ पता चल रहा है कि पंत बहानों के बलपर अपनी रही गई इज्जत बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
- Log in to post comments

पंत की खराब परफॉरमेंस से सिर्फ फैंस नहीं ये पूर्व क्रिकेटर भी हुआ सन्न, जानिये क्या कुछ कह दिया?