आईपीएल सीजन-18 में मंगलवार शाम को पंजाब किंग्स और गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच सुर्ख़ियों में है. कारण बने हैं केकेआर के ऑलराउंडर क्रिकेटर सुनील नरेन. धोखाधड़ी के अपनी तरह के अनोखे मामले से विवादों में आए नरेन जाने अनजाने ऐसा बहुत कुछ कर चुके हैं जिसने एक नई बहस को पंख दे दिए हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं है कि सुनील नरेन और उनके एक अन्य साथी एनरिक नॉर्टजे को ऐसे बैट के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जिसे आईपीएल के हिसाब से अवैध माना जाता है.
बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों के बैट तय मानक के अनुरूप नहीं हैं. बता दें कि जब इन दोनों खिलाड़ियों के बैट की जांच हुई तो पाया गया कि दोनों का साइज तय मानक से ज्यादा था. मामला किस हद तक संगीन था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विवाद सामने आने के बाद नरेन और नॉर्टजे दोनों को अपना बल्ला बदलना पड़ा.
चाहे वो नरेन हों या फिर नॉर्टजे दोनों ही क्रिकेट की दुनिया में नौसिखिये नहीं हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या इन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी? यदि इन्हें जानकारी थी तो क्या इन्हें इस बात का डर नहीं था कि इनके द्वारा की गई हरकत टीम को कहां ले जा सकती है. '
Glad Narine is getting pulled up at least while batting. pic.twitter.com/GziclyTc1x
— Sunil (@Hitting_Middle) April 16, 2025
क्यों और कैसे की जाती है बैट संग छेड़छाड़
जिन्हें भी क्रिकेट की समझ है या फिर जिस किसी ने भी क्रिकेट खेला है, जानता है कि अच्छे शॉट्स विशेषकर छक्के या चौके लगाने के लिए प्लेयर के लिए सिर्फ टेक्नीक ही जरूरी नहीं होती, इसमें बल्ले का भी अहम रोल रहता है. प्रायः क्रिकेटरों के बल्ले इंग्लिश विलो से तैयार किये जाते हैं और यदि बल्ले में थोड़ी एक्स्ट्रा लकड़ी लगा दी जाए तो इससे बल्लेबाज को फायदा मिलता है और बड़े शॉट्स लगते हैं .
ध्यान रहे कि बीसीसीआई बल्ले के साथ ऐसी छेड़छाड़ को सही नहीं मानता इसलिए आईपीएल के दौरान समय समय पर खिलाड़ियों के बल्ले की चेकिंग की जाती है. चूंकि नरेन और उनके साथी नॉर्टजे ने नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं देखना दिलचस्प रहेगा कि बीसीसीआई क्या एक्शन लेता है.
ये सवाल फैंस को इसलिए भी परेशान कर रहा है क्योंकि दोषी खिलाड़ियों पर यदि कोई एक्शन नहीं होता तो ये उन बॉलर्स के साथ नाइंसाफी होगी जो पूर्व में बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए हैं.
बता दें कि पारी की शुरुआत करने के लिए जाने से पहले नारायण को अपना बल्ला बदलने के लिए कहा गया. दुर्भाग्य से केकेआर के लिए, वह पहले ही ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले सिर्फ 5 रन ही बना पाए.
आईपीएल नियम पुस्तिका के अनुसार, 'बल्ले का ब्लेड निम्नलिखित आयामों से अधिक नहीं होना चाहिए - चौड़ाई: 4.25 इंच / 10.8 सेमी, गहराई: 2.64 इंच / 6.7 सेमी, किनारा: 1.56 इंच / 4.0 सेमी। इसके अलावा, यह बल्ले के गेज से गुजरने में सक्षम होना चाहिए.'
- Log in to post comments

IPL 2025 : KKR vs PBKS में बैट संग किया Sunil Narine ने घोटाला, बल्ले को लेकर क्या हैं BCCI के नियम?