भले ही आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में धूल चटा दी हो, लेकिन इस मैच को लेकर जारी तमाशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई के 7वें ओवर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. लेग स्पिनर जीशान अंसारी की शॉर्ट बॉल को रयान रिकेल्टन ने कवर्स की तरफ खेला, जहां पैट कमिंस ने कैच कर लिया.

कैच से निराश रिकेल्टन मैदान के बाहर जा चुके थे और सूर्य कुमार यादव मैदान में पहुंच चुके थे. तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसे क्रिकेट की दुनिया में किसी अचरज से कम नहीं माना जा सकता. इससे पहले कि रिकेल्टन ड्रेसिंग रूम तक पहुंच पाते,फोर्थ अंपायर ने दौड़ लगा दी और उन्होंने रिकेल्टन को रोक लिया.

ऐसा क्यों हुआ? कारण रहा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक गलती. बाद में यह जानकारी सामने आई कि तीसरे अंपायर विकेटकीपर क्लासेन के पोजिशन की पड़ताल कर रहे थे और इसी कारण रिकेल्टन को रोका गया. 

इस पूरे घटनाक्रम में रोचक ये रहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीसरे अंपायर को टीवी रीप्ले की मदद लेनी पड़ी. रिकेल्टन वापस आए और अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल दे दिया. रिकेल्टन उस समय 21 रन बनाकर खेल रहे थे.

दरअसल अंपायर को ये लगा कि क्लासेन गेंद फेंके जाने से पहले ही अपने ग्लव्स को विकेट से आगे लेकर आ गए. और यहीं वे क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण नियम का उल्लंघन कर गए, और नतीजा ये निकला कि हैदराबाद के खाते में आया अहम विकेट हाथ से निकल गया. 

बताते चलें कि आईसीसी के जिस नियम ने रिकेल्टन को मैदान पर जीवनदान दिया, वो नियम 27.3.1 है. 

क्या है ICC का रूल 27.3.1?

जिन्हें इस रूल की जानकारी नहीं है, उन्हें ये जान लेना चाहिए कि, इसमें स्ट्राइकर छोर पर विकेटकीपर को उस समय तक स्टम्प के पीछे ही रहना चाहिए, जब तक गेंदबाज़ की ओर से फेंकी गई गेंद स्ट्राइकर के बल्ले या शरीर को छू न ले. या वो गेंद स्टम्प के पास से निकल न जाए. या फिर स्ट्राइकर रन लेने का प्रयास न करे.

इसी से जुड़ा आईसीसी का नियम 27.3.2 है. इसके अनुसार अगर विकेटकीपर पहले वाले नियम का उल्लंघन करता है, तो अंपायर इसे नो बॉल दे देगा.

बात रिकेल्टन और एसआरएच बनाम एम आई के मुकाबले की हुई है तो बता दें कि तीसरे अंपायर ने रीप्ले में यह पाया कि ज़ीशान अंसारी की गेंद फेंकते समय क्लासेन का ग्लव्स विकेट से आगे आ गया था.

परिणामस्वरूप बॉल नो बॉल दी गई और रिकेल्टन को दूसरी बार जीवनदान मिला. इससे पहले ट्रेविस हेड ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था. इस मैच में रिकेल्टन 31 रन बनाकर आउट हुए.ध्यान रहे वानखेड़े में खेला गया यह मैच मुंबई इंडियंस ने जीता. 

Url Title
IPL 2025 MI vs SRH  What is ICC rule 27 3 1 Which proved to be a lifesaver for Mumbai Indians Ryan Rickelton who got out against Sunrisers Hyderabad 
Short Title
MI vs SRH: क्या है ICC रूल 27.3.1? जो आउट हुए रयान रिकेल्टन के लिए बना संजीवनी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एसआरएच बनाम एमआई मैच में रिकेल्टन का कैच चर्चा का विषय बना है
Date updated
Date published
Home Title

MI vs SRH: क्या है ICC रूल 27.3.1? जो आउट हुए रयान रिकेल्टन के लिए बना संजीवनी

 

Word Count
455
Author Type
Author