मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले के लिए उत्सुक हैं. और उन्हें उम्मीद है कि इस मुकाबले के लिए वानखेड़े स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा होगा. यह इस सीजन का दूसरा आईपीएल एल क्लासिको होगा क्योंकि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत में सीएसके ने जीत दर्ज की थी. ध्यान रहे दोनों टीमें बढ़त हासिल करने की कोशिश में हैं, ऐसे में रविवार, 20 अप्रैल को दोनों ही टीमों के लिए दो अंक महत्वपूर्ण होंगे.
SRH की जीत के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए, हार्दिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मुकाबला शानदार होगा और उनकी टीम सुनिश्चित करेगी कि बड़े मैच से पहले उन्हें थोड़ा आराम मिले. हार्दिक ने कहा, 'यह पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होगा. मुझे पूरा यकीन है कि यह एक शानदार मैच होगा. बस हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम कुछ दिन अच्छी तरह आराम करें और रविवार को हम उनसे फिर मिलेंगे.'
'हमने गेंद के साथ बहुत समझदारी से काम लिया'
हार्दिक ने SRH के खिलाफ़ अपने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की, क्योंकि उन्होंने पहली पारी में बड़े हिट लगाने वाली टीम पर अंकुश लगाए रखा. MI के कप्तान को लगा कि वे गेंद से बहुत होशियार थे और उन्होंने बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया.
SRH के खिलाफ जीत से उत्साहित हार्दिक ने कहा है कि, आज हमने जिस तरह से गेंदबाज़ी की, वह बहुत होशियार और सटीक थी. हम बुनियादी योजनाओं पर टिके रहे और यह पता लगाया कि कुछ गेंदों पर हिट करना आसान नहीं है. यह वह खेल था जिसमें हमने दबाव बनाया.
वहीं हार्दिक ने यह भी कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच विल जैक्स की भी प्रशंसा की, जिन्होंने 36 रन बनाए और दो विकेट लिए. MI के कप्तान ने कहा कि जैक्स एक ऐसा खिलाड़ी है जो तीन पहलुओं में योगदान दे सकता है और यही कारण है कि उन्होंने उसे साइन किया.
बहरहाल, जिक्र वानखेड़े में होने वाले चेन्नई और मुंबई के मुकाबले का हुआ है. तो इस मुकाबले पर फैंस की नजर इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए स्थिति करो या मरो वाली है.
ध्यान रहे चाहे वो मुंबई हो या फिर चेन्नई जब आईपीएल 2025 की शुरुआत हुई, तो इन दोनों ही टीमों को कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. मगर अब जबकि ठीक ठाक मैच हो चुके हैं, मुंबई और चेन्नई की आईपीएल के इस सीजन में परफॉरमेंस देखकर कहा यही जाएगा कि ये अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं.
- Log in to post comments

IPL 2025 : SRH के खिलाफ जीत से उत्साहित, Hardik Pandya क्यों CSK से मुकाबले के लिए हैं बेकरार?