विराट कोहली के करियर में एक उपलब्धि और जुड़ गई है. कोहली ने एक ही मैदान पर 3500 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज़ बनकर इतिहास रच दिया है. कोहली ने गुरुवार 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच में यह उपलब्धि हासिल की. बता दें कि कोहली ने बेंगलुरु में सिर्फ़ अपनी 105वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. दिल्ली में जन्मे कोहली टी20 में एक ही मैदान पर 3000 से ज़्यादा रन बनाने वाले छह बल्लेबाज़ों में से एक हैं.
मुशफिकुर रहीम, जेम्स विंस, एलेक्स हेल्स, तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह रियाद उनसे आगे हैं. ध्यान रहे कि 36 वर्षीय कोहली 2008 में आरसीबी में शामिल होने के बाद से चिन्नास्वामी को अपना घरेलू मैदान मानते हैं.
एक ही स्थान पर सबसे ज़्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विराट कोहली - 3500 रन (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
मुशफिकुर रहीम - 3373 रन (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर)
जेम्स विंस - 3253 रन (द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन)
एलेक्स हेल्स - 3241 रन (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)
तमीम इकबाल - 3238 रन (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर)
महमूदुल्लाह रियाद - 3150 रन (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर)
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
कोहली आईपीएल के मौजूदा संस्करण में शानदार फॉर्म में हैं. इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में, कोहली टी20 में 13000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे, जब उन्होंने अपनी 386वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.
फिर, 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल्स के खिलाफ मैच में, कोहली टी20 में 100 अर्धशतक लगाने वाले डेविड वार्नर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए.
बाद में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में, कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा पचास से ज्यादा रन बनाने के डेविड वार्नर के असाधारण रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
कोहली ने अपना 67वां अर्धशतक आईपीएल स्कोर बनाया. वह कैश-रिच टी20 लीग के इतिहास में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
- Log in to post comments

RCB vs RR: T20 में 3500 रन जड़कर Virat Kohli ने फिर रचा इतिहास, बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड!