RR के अस्सिटेंट कोच कोच साईराज बहुतुले ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के मुकाबले में 14 वर्षीय प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू करना टीम और खिलाड़ी दोनों के लिए महत्वपूर्ण था. सूर्यवंशी ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में अपनी बल्लेबाजी की चमक से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया, वहीं बहुतुले ने कहा कि सूर्यवंशी ने अपनी प्रतिभा की पर्याप्त झलक पहले ही दिखा दी थी, जिससे उसे डेब्यू का मौका मिल सके.
आरआर द्वारा वैभव को सबसे कम उम्र के आईपीएल खिलाड़ी के रूप में चुने जाने के बाद कई हफ्तों तक चली चर्चा के बाद, 14 वर्षीय वैभव ने आखिरकार 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर कैश-रिच लीग का अपना पहला मैच खेला. उनकी पारी में पहली गेंद पर छक्का शामिल था, जिसने जयपुर को जश्न मनाने का मौका दे दिया.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बहुतुले ने कहा कि टीम ने सूर्यवंशी के डेब्यू में जल्दबाजी नहीं की और वे इस बात से संतुष्ट हैं कि उन्होंने एलएसजी के खिलाफ दबाव को कैसे संभाला. बहुतुले ने कहा,'जब अवसर आया तो उसे (डेब्यू करने का) मौका देना महत्वपूर्ण था.वह नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, उसकी तैयारी अच्छी थी, और जाहिर है कि हमें संजू की कमी खली। उसने मौके का अच्छा फायदा उठाया.'
बहुतुले ने यह भी कहा कि, मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उसके पास बहुत अच्छा दिमाग है. उसके पास ऐसा खेल है जो लगभग 360 डिग्री का है। वह साहसी और बहादुर है - आप उसके दृष्टिकोण में यह देख सकते हैं.उस उम्र में भी, वह बहुत प्रभावशाली है.वह अपने शॉट खेलना चाहता है और वास्तव में इस बात की चिंता नहीं करता कि वह किसका सामना कर रहा है. उसका सिद्धांत सरल है- गेंद को देखो और गेंद को मारो.'
आरआर के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले कहा था कि टीम सूर्यवंशी को समय से पहले बड़े मंच पर नहीं उतारेगी. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने और आखिरकार रिटायर्ड हर्ट होने के बाद इस युवा खिलाड़ी को मौका मिला.
अपने इर्द-गिर्द काफी उम्मीदों के साथ, सूर्यवंशी ने 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ आरआर के लिए पारी की शुरुआत की. इस जोड़ी ने 85 रनों की साझेदारी करके आरआर को ठोस शुरुआत दी, इससे पहले सूर्यवंशी 34 रन बनाकर एडेन मार्कराम की गेंद पर ऋषभ पंत द्वारा स्टंप आउट हो गए.
शानदार शुरुआत के बावजूद, उनकी छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी आरआर को जीत नहीं दिला सकी, क्योंकि उनका मिडिल आर्डर लड़खड़ा गया और टीम जयपुर में शनिवार को आसानी से हासिल किए जा सकने वाले लक्ष्य से दो रन पीछे रह गई.
बहरहाल जिक्र वैभव सूर्यवंशी का हुआ है. तो अपने डेब्यू में जिस तरह की पारी उन्होंने खेली उसे देखकर इतना तो तय है कि आईपीएल 2025 के जरिये वैभव सूर्यवंशी के रूप में टीम इंडिया को भविष्य के लिए एक स्टार मिल गया है.
- Log in to post comments

IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi के डेब्यू को क्यों ज़रूरी मानते हैं RR के असिस्टेंट कोच Bahutule?