केएल राहुल ने शनिवार 19 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर टूर्नामेंट में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए, उन्होंने एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स सहित लीग के कुछ सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.
राहुल ने 12 गेंदों पर 24 रन की अपनी तेज पारी में सिर्फ एक छक्का लगाया, उन्होंने पावरप्ले के दौरान मोहम्मद सिराज को लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के पार पहुंचाया. हालांकि, यह अधिकतम आईपीएल में उनके 200 छक्कों की संख्या को पूरा करने के लिए पर्याप्त था.
ध्यान रहे यह एक ऐसा मुकाम जिसे उन्होंने इस प्रारूप के कई महान खिलाड़ियों की तुलना में तेजी से हासिल किया.
राहुल 200 छक्के लगाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 129वीं आईपीएल पारी में हासिल की. उनसे पहले क्रिस गेल (69 पारी) और आंद्रे रसेल (97 पारी) ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं. राहुल से पहले, संजू सैमसन ने 159 पारियों में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के (पारी के हिसाब से)
क्रिस गेल - 69 पारी
आंद्रे रसेल - 97 पारी
केएल राहुल - 129 पारी
एबी डिविलियर्स - 137 पारी
डेविड वार्नर - 148 पारी
कीरोन पोलार्ड - 150 पारी
संजू सैमसन - 159 पारी
एमएस धोनी - 165 पारी
विराट कोहली - 180 पारी
रोहित शर्मा - 185 पारी
सुरेश रैना - 193 पारी
2025 सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद से राहुल शानदार फॉर्म में हैं. पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एक खराब सीज़न के बाद उनके आक्रामक क्रिकेट खेलने की क्षमता पर सवाल उठाए गए थे - जहां उन्होंने 136 की स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे.
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में अपने आलोचकों को जोरदार अंदाज़ में चुप करा दिया है. कप्तानी के बोझ से मुक्त होकर राहुल ने नए इरादे और स्पष्टता के साथ बल्लेबाजी की है. सात मैचों में उन्होंने 300 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए हैं.
सलामी बल्लेबाज़ ने सबसे छोटे प्रारूप में अपने निडर रवैये का श्रेय अभिषेक नायर को दिया, जो हाल ही में भारत के सहायक कोच के पद से हटाए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए हैं.
- Log in to post comments

IPL 2025 : सिर्फ एक छक्का और MS Dhoni- AB de Villiers से आगे निकल गए KL Rahul, जानिये क्या है कीर्तिमान