मुल्तान सुल्तान्स ने भले ही पीएसएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया हो, लेकिन कमेंटेटर रमीज राजा द्वारा की गई एक मिस्टेक ने मुल्तान सुल्तान्स से सारी लाइम लाइट छीन ली और उसे राजा की झोली में डाल दिया है. फिलहाल सुर्ख़ियों में राजा और उनकी जुबान है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि मैच के बाद की प्रेजेंटेशन के दौरान, जब आयरलैंड के जोश लिटिल को मैच का सर्वश्रेष्ठ कैच लेने के लिए पुरस्कृत किया जा रहा था, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के दिग्गज राजा ने गलती से टूर्नामेंट को पीएसएल के बजाय 'एचबीएल आईपीएल' कह दिया.

चूंकि ये कोई छोटी मोटी बात नहीं थी. इसलिए वीडियो वायरल हुआ और इस अजीबोगरीब मूमेंट पर फैंस ने रिएक्शन की झड़ी लगा दी. बता दें कि यह गलती मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एक हाई-ऑक्टेन मुकाबले के तुरंत बाद हुई, जहां मेजबान टीम ने लाहौर कलंदर्स को 33 रनों से हराया.

लीग में सुल्तान का अभियान कोई खास नहीं था. लेकिन मंगलवार की जीत ने उन्हें एक चौतरफा प्रदर्शन के साथ शैली में वापस ला दिया, जिसमें यासिर खान की तूफानी पारी और युवा तेज गेंदबाज उबैद शाह की अनुशासित गेंदबाजी ने बस कमाल कर दिया. 

इस सीजन में पहली बार खेलते हुए यासिर ने 44 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. ओपनर ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया और कलंदर्स की गेंदबाजी को क्लीन हिटिंग और आत्मविश्वास से भरे स्ट्रोक्स से परेशान किया.

उन्होंने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिन्होंने 17 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया.दोनों की धमाकेदार शुरुआत ने 228/5 के विशाल स्कोर की नींव रखी - जो पीएसएल के इतिहास में मुल्तान के मैदान पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.

बहरहाल बात रमीज राजा और उनकी जुबान फिलसने के संदर्भ में हुई है. तो यहां ये बता देना ज़रूरी  है कि भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी आईपीएल बहुत पॉपुलर है. और वहां भी इसे लेकर लोगों में कितना क्रेज है?  इसका अंदाजा अभी बीते दिनों वायरल हुए उस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है जिसमें एक युवक पीसीएल मैच के बीच अपनेमोबाइल का आनंद ले रहा था. 

खैर अब जबकि रमीज ने भी पाकिस्तान की किरकिरी करा दी, एक बात तो साफ़ है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान कितना भी क्यों न चाह लें लेकिन शायद ही वो आईपीएल और उसके ग्लेमर को इग्नोर कर पाएं.

Url Title
Pakistan Ramiz Raja slip of tongue during PSL accidentally called the league IPL video viral users now criticising
Short Title
Pakistan में PSL मैच के बाद रमीज राजा ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ Viral!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रमीज राजा की एक चूक पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ गई है
Date updated
Date published
Home Title

अपने ही करा रहे Pakistan की बेइज्जती...PSL मैच के बाद रमीज राजा ने कर दी गलती से भारी 'मिस्टेक!'

Word Count
437
Author Type
Author