डीएनए हिंदी: तबादला रुकवाने के लिए दो टीचर्स ने बच्चों को ही बंधक बना लिया. ये हैरान करने वाला मामला है लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना इलाके का. यहां के बेहजम स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में दो महिला शिक्षिकाओं ने तबादला रुकवाने के लिए स्कूली बच्चों से ही अपनी दुश्मनी निकालने की ठान ली. उन्होंने करीब 20 बच्चों को स्कूल की छत पर बंधक बना लिया.
जैसे ही यह खबर पुलिस के पास पहुंची वैसे ही पुलिस ने महिला पुलिस की सहायता से बंधक बनाए गए इन बच्चों को छुड़वाया.इसी के साथ ऐसा करने वाली दोनों महिला शिक्षिकाओं मनोरमा मिश्रा और गोल्डी कटियार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
CNG-PNG Price: फिर महंगी हुई सीएनजी और पीएनजी, 22 दिन में दूसरी बार बढ़े गैस के दाम
पूरे मामले में बीएसए ने भी सख्त रुख अपनाया है और मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है टीम की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षिकाओं पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है. इसमें अनुबंध समाप्त कर देने तक की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें- घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Home Loan पर जबरदस्त ऑफर दे रहा है यह बैंक
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

School Students
UP : ट्रांसफर ऑर्डर आया तो गुस्से में बच्चों को ही बना लिया बंधक, दोनों टीचर्स के खिलाफ FIR दर्ज