यमाहा (Yamaha) ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक FZ-S Fi का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा है. 2025 Yamaha FZ-S Fi नए डिजाइन के साथ 2 नए कलर ब्लैक और ग्रे ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. साथ ही उसमें पावरफुल इंजन दिया गया है. यह बाइक टीवीएस की Apache RTR 160, होंडा SP160 और बजाज की Pulsar N150 को कड़ी दे सकती है.

Yamaha ने FZ-S Fi के नए मॉडल के डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है. लेकिन कनेक्टिविटी फीचर के साथ सेफ्टी के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं. Yamaha FZ-S Fi में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की ओर एक मोनोशॉक, डबल डिस्क ब्रेक, 17 इंच के एलॉय व्हील्स और LED लाइटिंग देखने को मिलेगी.

कितने पावर का है इंजन?

यमाहा की इस नई बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. इंजन की बात करें तो अब OBD-2B-अनुरूप है. 149cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 2.2bhp और 13.3Nm का पीक टॉर्क बनाता है. FZ-S Fi में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. तूफान की तरह बाइक उड़ेगी.

Yamaha FZ-S Fi की कितनी कीमत

इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने FZ-S Fi की कीमत का भी खुलासा कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीतम 1 लाख 34 हजार 800 रुपये से शुरू होगी. यह पांच मॉडल में उपलब्ध होगी. इसका सबसे महंगा मॉडल Yamaha FZ S हाइब्रिड है, जिसमें 2.2 bhp की पावर जनरेट करने वाला 149 CC इंजन दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 'लग जा गले' हो या 'मेरे देश की धरती', Manoj Kumar के इन 5 सदाबहार गानों ने उन्हें कर दिया अमर

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
2025 Yamaha FZ-S Fi Launched check price and top features campare tvs apache RTR 160 bajaj pulsar N150
Short Title
शानदार डिजाइन, पावरफुल इंजन... Yamaha ने लॉन्च की धांसू बाइक, Apache और Pulsar क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
2025 Yamaha FZ-S Fi
Caption

2025 Yamaha FZ-S Fi

Date updated
Date published
Home Title

शानदार डिजाइन, पावरफुल इंजन... Yamaha ने लॉन्च की धांसू बाइक, Apache और Pulsar को देगी टेंशन

Word Count
299
Author Type
Author