दुनियाभर में करोड़ों लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और अब कंपनी इसमें एक नया और बेहद काम का फीचर जोड़ने जा रही है. व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन 2.25.12.25 में एक ऐसा ट्रांसलेशन टूल टेस्ट करना शुरू किया है, जिससे एंड्रॉयड यूजर्स चैट मैसेज को सीधे ऐप के अंदर ही ट्रांसलेट कर सकेंगे. इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि ट्रांसलेशन पूरी तरह फोन के अंदर यानी डिवाइस पर होता है. मतलब अब आपके मैसेज किसी क्लाउड या सर्वर पर नहीं भेजे जाएंगे, जिससे प्राइवेसी पूरी तरह बनी रहती है. साथ ही, यह फीचर इंटरनेट के बिना भी काम करता है, जो इसे और भी खास बनाता है.

कैसे करेगा काम नया ट्रांसलेशन फीचर

यूजर्स को यह ट्रांसलेशन ऑप्शन चैट इनफो स्क्रीन में मिलेगा, जहां से वे अपनी पसंद की भाषा का पैक डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें हिंदी, स्पेनिश, अरबी, रूसी और ब्राज़ीली पुर्तगाली जैसी भाषाएं शामिल हैं. खास बात यह है कि एक ऑप्शनल पैक ऐसा भी है जो ऑटोमैटिकली मैसेज की भाषा को पहचान सकता है. ये खासतौर पर ग्रुप चैट्स के लिए उपयोगी होगा.

इस्तेमाल करने का तरीका

इस फीचर का इस्तेमाल बहुत ही आसान है. आप किसी चैट के इनफो सेक्शन में जाकर ट्रांसलेशन सेटिंग्स को ऑन कर सकते हैं. चाहें तो पूरी चैट के लिए ऑटो ट्रांसलेशन एक्टिवेट करें या किसी मैसेज पर टैप कर ‘Translate’ का विकल्प चुनें. यूजर को यह कंट्रोल भी मिलता है कि वे इस फीचर को कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहते हैं.

फीडबैक और स्टोरेज कंट्रोल

अगर कोई ट्रांसलेशन सही नहीं लगता, तो यूजर फीडबैक दे सकता है. लेकिन यह पूरी तरह वैकल्पिक है और कोई भी मैसेज मेटा या किसी थर्ड पार्टी से शेयर नहीं किया जाएगा. यूजर्स ऐप की स्टोरेज सेटिंग्स में जाकर भाषा पैक्स को मैनेज या डिलीट भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: AC चलाते हैं? तो जरा सावधान हो जाइए! इन बातों को नजरअंदाज किया तो भुगतनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी


फिलहाल सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए

यह फीचर इस समय सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो Google Play Store से WhatsApp का लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड करते हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में इसका बड़ा रोलआउट किया जाएगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
whatsapp introduces new feature offline chat translation with complete privacy protection see all details
Short Title
WhatsApp में आया कमाल का फीचर! अब बिना इंटरनेट के कर सकेंगे चैट ट्रांसलेशन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp Translation Feature
Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp में आया कमाल का फीचर! अब बिना इंटरनेट के कर सकेंगे चैट ट्रांसलेशन, प्राइवेसी रहेगी पूरी तरह सुरक्षित

Word Count
390
Author Type
Author