BJP ने फिर मिलाया AIADMK से हाथ, Amit Shah ने किया ऐलान, क्या Tamil Nadu में DMK का किला भेद पाएंगे दोनों?
BJP-AIADMK Alliance in Tamil Nadu: तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा और अन्नाद्रमुक (AIADMK) पहले भी एकसाथ मिलकर DMK को चुनौती दे चुके हैं. ऐसे में उनका फिर से साथ आना एमके स्टालिन (MK Stalin) के माथे की शिकन बढ़ा सकता है.
कौन हैं तमिलनाडु बीजेपी के 13वें अध्यक्ष बनने वाले Nainar Nagenthran?
तमिलनाडु में भाजपा और एआईएडीएमके के संभावित गठबंधन के कारण अन्नामलाई के इस्तीफे के बाद, भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री (एआईएडीएमके) नैनार नागेंथ्रन तमिलनाडु भाजपा के 13वें अध्यक्ष बनने वाले हैं.