बीते कुछ वक़्त से दक्षिण उसमें भी तमिलनाडु को लेकर भारतीय जनता पार्टी गंभीर है. सूबे में कमल का आगमन भव्य हो समय समय पर रणनीतियां बनाई गयीं और शायद यही वो कारण रहा जिसके चलते राज्य की कमान के अन्नामलाई को सौंपी गयी. संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्रीय गृहमंत्री तमिलनाडु की यात्रा पर हैं. और क्योंकि भाजपा और एआईएडीएमके के संभावित गठबंधन के कारण अन्नामलाई अपना इस्तीफ़ा दे चुके हैं, खबर है कि भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री (एआईएडीएमके) नैनार नागेंथ्रन तमिलनाडु भाजपा के 13वें अध्यक्ष बनने वाले हैं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, 64 साल के नागेंथ्रन पार्टी के राज्य अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे. नागेंथ्रन, जो पहले एआईएडीएमके के साथ थे, 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पार्टी के राज्य मुख्यालय कमलालयम में घोषणा की, कि, 'हमें के अन्नामलाई, एल मुरुगन, पो राधाकृष्णन, एच राजा, वनथी श्रीनिवासन, वीपी दुरईसामी, कनागासाबापति, पो वी बालगणपति, केपी रामलिंगम और नारायणन तिरुपति द्वारा प्रस्तावित नैनार नागेंथ्रान से राज्य अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्राप्त हुआ है.
कौन हैं नैनार नागेंथ्रन ? क्यों खास है राजनीतिक करियर?
नागेंद्रन पहली बार 2001 में AIADMK उम्मीदवार के रूप में तिरुनेलवेली सीट से तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुने गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नेतृत्व वाली AIADMK सरकार (2001-06) के दौरान, उन्होंने परिवहन, उद्योग और बिजली विभाग संभाले थे.
हालांकि वे 2011 में उसी सीट से चुने गए थे, जब AIADMK ने फिर से सत्ता हासिल की, लेकिन उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया. 2006 और 2016 के विधानसभा चुनावों में वे कुछ सौ वोटों के मामूली अंतर से सीट हार गए थे.
2016 में जयललिता की मृत्यु के कुछ महीनों बाद, नागेंथ्रन अगस्त 2017 में भाजपा में शामिल हो गए.
2021 में, वे भाजपा उम्मीदवार के रूप में फिर से सीट से चुने गए और उन्हें तमिलनाडु विधानसभा में विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया. नागेंथ्रन ने 2019 और 2024 के आम चुनावों में क्रमशः रामनाथपुरम और तिरुनेलवेली लोकसभा सीटों से भी चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
नैनार का तमिलनाडु बीजेपी का अध्यक्ष बनना पार्टी को फायदा पहुंचाता है? या इससे उसे कोई खास फायदा नहीं होगा? सवाल तमाम हैं जिनके जवाब वक़्त देगा लेकिन जिस तरह केंद्रीय ग्रहमंत्री तमिलनाडु पहुंचे हैं उससे इतना तो साफ़ है कि कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा और उनमें नयी ऊर्जा का संचार होगा.
- Log in to post comments

कौन हैं तमिलनाडु बीजेपी के 13वें अध्यक्ष बनने वाले Nainar Nagenthran?