Masterchef Gaurav Khanna कभी अनुपमा संग लगाते थे इश्क का तड़का, जानिए एक्टर से शेफ बनने की कहानी
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef 2025) के विनर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) टीवी के जाने माने एक्टर में से एक हैं. इस शो को जीतने के बाद उन्हें इनाम में 20 लाख रुपये भी मिले. बता दें कि वह दिनों रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा में नजर आए थे, जिसके कारण उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली.