गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) टीवी के जाने माने एक्टर में से एक हैं. उन्होंने 11 अप्रैल 2025 की रात को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef 2025) की ट्रॉफी अपने नाम की है. ट्रॉफी जीतने पर इनाम के तौर पर एक्टर को 20 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने अपनी शानदार कुकिंग स्किल से जजों को इंप्रेस कर यह प्राइज अपने नाम किया है. तो चलिए इसी मौके पर जानते हैं एक्टर से जुड़ी कुछ अहम बातें.
11 दिसंबर 1981 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्में गौरव खन्ना टीवी का बड़ा नाम है. खन्ना ने आईटी फर्म में बतौर मार्केटिंग मैनेजर काम किया है. इसके एक साल बाद उन्होंने अपना करियर बदला और उसके बाद उन्होंने टीवी में एक्टिंग शुरू. खन्ना ने टीवी शो भाभी से एक्टिंग शुरू की. इसके बाद वह कुमकुम एक प्यारा सा बंधन में नजर आए. बतौर लीड एक्टर उन्होंने मेरी डोली तेरे आंगन में, जीवन साथी, सीआईडी, तेरे बिन जैसे शो में काम किया. गौरव खन्ना राजन शाही डायरेक्शन शो अनुपमा में अनुज के किरदार में नजर आए. वह शो में रुपाली गांगुली के पति के किरदार में दिखे थे. इसी के बाद उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में हिस्सा लिया था और शो भी अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें- Celebrity Masterchef 2025 Finale: टीवी एक्टर Gaurav Khanna ने अपने नाम की विनर की ट्रॉफी, जीती तगड़ी रकम
गौराव खन्ना का नहीं है कोई बच्चा, जानें क्यों
एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने काफी वक्त तक टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चामोला को डेट किया और उसके बाद साल 2016, 24 नवंबर को शादी की. हालांकि 9 साल की शादी के बाद भी कपल का कोई बच्चा नहीं है. इस बारे में खन्ना की पत्नि ने रुचिता शर्मा संग इंटरव्यू में कहा था कि, '' बच्चा है मेरे पास. इस दौरान उन्होंने अपने पति की ओर इशारा किया और कहा, '' मेरी सास ने इतना लंबा चौड़ा बच्चा भेजा है. उससे बड़ा हो ही नहीं सकता. इसके आगे उन्होंने कहा कि एक बच्चा हो जाएगा तो लोग कहें दूसरा भी कर लो. एक औरत होने के नाते मुझे ये एहसास हुआ कि लोग आपसे कभी भी खुश नहीं हो सकते हैं.एक्ट्रेस ने बताया कि गौरव को हमेशा ही बच्चे चाहिए थे. लेकिन जब उन्हें महसूस हुआ कि मैं बच्चों के लिए तैयार नहीं हूं, तो गौरव ने कभी भी मुझे बच्चों के लिए नहीं कहा.
यह भी पढ़ें- Anupamaa के इस वीडियो को देखकर भड़के लोग, जानें क्यों बोले 'बंद करो ये बकवास'
गौरव खन्ना की संपत्ति
एक्टर की नेटवर्थ को लेकर बात करें तो वह रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वह हर सप्ताह 2.5 लाख रुपये तक कमाई करते हैं. इन सभी के अलावा एक्टर के पास लाल रंग की ऑडी ए 6 और ग्रीन कलर की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक है. साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी को 21 लाख रुपये की कार गिफ्ट की थी. इन सभी के अलावा एक्टर के पास मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gaurav Khanna
Masterchef Gaurav Khanna कभी अनुपमा संग लगाते थे इश्क का तड़का, जानिए एक्टर से शेफ बनने की कहानी