5 साल पहले खाया था सैंडविच, अबतक छोड़ रहा है गैस, गुस्साए कस्टमर ने दुकानदार से मांगे 10 लाख
ब्रिटेन के रहने वाले टायरोन प्रेड (46) साल 2017 में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बर्मिंघम में क्रिसमस के मौके पर बाजार गए थे. इस दौरान उन्होंने एक फूड स्टॉल से सैंडविच खरीदकर खाया. टायरोन का कहना है कि उस दिन के बाद से ही उनका पेट खराब रहने लगा.