डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया से आए दिन तमाम तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. इनमें से कुछ हमें कई तरह की जानकारी दे जाती हैं तो वहीं, कुछ खबरें ऐसी भी होती हैं जिन्हें पढ़ने के बाद उनपर यकीन करना किसी के लिए भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस तरह की खबरें पढ़ने के बाद हर कोई सोच में पड़ जाता है कि क्या वाकई ऐसा कुछ हो सकता है? अब इन दिनों ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, एक व्यक्ति ने एक फूड स्टॉल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. व्यकित का आरोप है कि दुकानदार ने उसे ऐसा सैंडविच खिलाया जिसके बाद उसे फार्ट की दिक्कत शुरू हो गई. अब जरा सोचिए आप बाहर कहीं खाना खाने जाएं और वहां का खाना खाकर आपके पेट में गैस बनने लगे तो आप क्या करेंगे? क्या आप दुकानदार पर केस करे देंगे? शायद नहीं लेकिन इस शख्स ने फूड स्टॉल के मालिक के खिलाफ ना केवल केस किया, बल्कि 10 लाख रुपये का हर्जानाम भी मांगा. इससे भी बड़ी हैरानी कि बात यह है कि शख्स ने आजकल में नहीं बल्कि 5 साल पहले उस दुकान से सैंडविच खाया था.
यह भी पढ़ें- Viral: महिला ने पूछा सर आ रहे हैं, Uber ड्राइवर बोला - मन नहीं करता, वायरल हुई चैट
क्या है पूरा मामला?
डेली स्टार की खबर के अनुसार, ब्रिटेन के रहने वाले टायरोन प्रेड (46) साल 2017 में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बर्मिंघम में क्रिसमस के मौके पर बाजार गए थे. इस दौरान उन्होंने एक फूड स्टॉल से सैंडविच खरीदकर खाया. टायरोन का कहना है कि उस दिन के बाद से ही उनका पेट खराब रहने लगा. घर आते ही उनके पेट से अजीबों-गरीब आवाजें आने लगीं. सैंडविच खाने के कुछ देर बाद उनके पेट में दर्द शुरू हुआ, उन्हें तेज बुखार आया और उल्टियां हुईं. इसके अलावा वे कई दिन दस्त से भी परेशान रहे, कमजोरी के चलते उन्हें हफ्तों बिस्तर पर ही बिताने पड़े.
वहीं, मामले को लेकर टायरोन के वकील ने कोर्ट में बताया कि उस दिन से लेकर आजतक उनके क्लाइंट का पेट सही नहीं है. उनके पेट में गैस बनती है, अजीबों-गरीब आवाजें आती हैं और इन सब की वजह से उन्हें पब्लिक प्लेस में शर्मिंदा होना पड़ता है. इस परेशानी की वजह से कई बार उनकी रातों की नींद भी खराब हुई है. वकील का कहना है कि यहां से खाना खरीदने वाले अन्य ग्राहक भी बीमार पड़ गए थे. फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- भैंस के प्यार में दी जान, फांसी लगाकर दुनिया को कहा अलविदा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

5 साल पहले खाया था सैंडविच, अबतक छोड़ रहा है गैस, गुस्साए कस्टमर ने दुकानदार से मांगे 10 लाख