UPSC CSE 2024 Marksheet: सिविल सेवा एग्जाम के मार्क्स हुए जारी, जानिए टॉपर शक्ति दुबे सहित टॉप-10 में किसके रहे कितने नंबर

UPSC CSE 2024 Marksheet: यूपीएससी एग्जाम 2024 के रिजल्ट में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक लाकर टॉप किया है. इसके बाद से ही हर कोई जानना चाहता था कि टॉप-10 लिस्ट में आए कैंडिडेट्स में किसे कितने अंक हासिल हुए हैं.

UPSC Prelims Exam 2024: जब देर से पेपर देने पहुंची छात्रा तो नहीं दी एंट्री, फिर मां-पापा ने मचाई हाय तौबा.

UPSC Prelims Exam 2024: गुरुग्राम के परीक्षा केंद्र में UPSC की प्रारंभिक परीक्षा देने देरी से पहुंची एक स्टूडेंट को एंट्री नहीं दी गई. इसके बाद उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, मां बेहोश हुई तो पिता ने क्या किया? सोशल मीडिया पर वायरल है इस घटना का वीडियो.