सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, ये है असली इंस्टेंट करमा! वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक केटीएम बाइक पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सवार होकर शहर की सड़कों पर स्टंटबाजी करता नजर आ रहा है. मानो उसे सड़क नहीं, कोई रेस ट्रैक लग रही हो. बगल में दुकानें, पार्किंग में खड़ी गाड़ियां और सामने चलती ट्रैफिक के बावजूद, जनाब बाइक को कुछ इस अंदाज में चला रहे हैं जैसे टॉम क्रूज हो.
गर्लफ्रेंड समेत खुद धड़ाम से गिरा
दरअसल, यह युवक शायद अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में ये भूल गया कि सड़क सबकी है और स्टंट दिखाना सिर्फ फिल्मों में ही अच्छा लगता है. कुछ ही पल में उसकी बाइक बेकाबू हो जाती है. तभी एंट्री होती है एक स्कूटी वाले अंकल की, जिन्हें देखकर ये बाइक सवार हड़बड़ा जाता है. नतीजा ये होता है कि तेज़ रफ्तार में लहराती बाइक सीधे सड़क पर फिसलती है और गर्लफ्रेंड समेत खुद धड़ाम से गिर जाते हैं. जिसके बाद आनन वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पास के एक अस्पताल में ले जाकर उनकी चोटों का इलाज कराया.
बाइक कंट्रोल नहीं होती, तो स्टंट क्यों?
इस पूरे घटनाक्रम को पीछे से आ रहे एक और बाइक सवार ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर @divya_gandotra हैंडल से इसे शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन लिखा था, जब बाइक चलानी नहीं आती, तो स्टंट क्यों दिखा रहे हो?
यह भी पढ़ें: 'Seema Haider के दस्तावेज जांच एजेंसियों के पास', वकील एपी सिंह ने बताया- क्यों नहीं छोड़ सकती भारत?
कमेंट सेक्शन में लोगों ने मीम्स और कमेंट्स की झड़ी लगा दी
Jab bike control krni nhi aati to ride kyu karte hain recklessly? 🤡pic.twitter.com/1t0HEQUdc6
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) April 21, 2025
इस वीडियो पर दो लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोगों ने मीम्स और कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. कोई कह रहा है, भैया अब गर्लफ्रेंड भी छोड़ देगी, तो कोई बोल रहा है, रोड किंग बना गिरते पड़ते जोकर. बहरहाल, यह वीडियो एक बड़ा सबक देता है कि सड़कें स्टंट दिखाने की जगह नहीं हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

गर्लफ्रेंड को केटीएम पर बिठाकर इम्प्रेस करने निकले थे जनाब, रोमांस की रफ्तार ने पहुंचा दिया अस्पताल, Video Viral