अगर आप भी छोले-कुलचे खाने के शौकीन हैं तो ये खास खबर आपके लिए है. खाना तो काफी आसान होता है, लेकिन उसे बनाना और खासकर बेंचना उतना ही मुश्किल होता है. लेकिन मेहनत एक न एख दिन रंग लाती ही है. आज हम आपको ऐसे ही एक छोले-कुलचे वाले के बारे में बताने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक छोले-कुलचे वाला तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, दुकानदार ने बताया कि वो 1 करोड़ का फ्लैट लेने की सोच रहा है. तो सोचिए आखिरकार उसकी कमाई कितनी होगी. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट  

रेडिट पेज पर Specialist-Food7313 नाम के यूजर ने ‘ठेला वाला मुझसे बेहतर कमाता है’ के टाइटल के साथ एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी शेयर की है. यूजर ने पोस्ट की शुरुआत ‘बस एक शिकायत’ के साथ की और आगे बताया कि मेरे पापा एक किराने की दुकान चलाते है और हमारे घर से सिर्फ 200-300 मीटर की दूरी पर मेन मार्केट में एक आदमी ठेले पर छोले-कुल्चे लगाता है. उसके स्टॉल पर हमेशा भीड़ रहती है और मैं अक्सर सोचता हूं कि वह कितना कमाता होगा?

ये भी पढ़ें-सारे जाट दिमाग से पैदल होते हैं...', लाइव कमेंट्री के दौरान वीरेंद्र सहवाग का अजीबोगरीब बयान, Viral Video ने मचाया बवाल

एक करोड़ का घर खरीदने की प्लानिंग 

पोस्ट में आगे लिखा है कि वो हमारी दुकान से 3 साल से सामान खरीद रहा है. एख दिन उसने मेरे पापा से कहा कि मैं घर खरीदने की सोच रहा हूं. पापा ने पूछा वो घर जो तुम पिछले साल खरीदने वाले थे. जिसके बाद उसने बताया कि तब उसने एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग ₹40-50 लाख थी और अब वो 1 करोड़ के बजट में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. उसने बड़े ही आराम से फोन में हमें अपना बैंक बैलेंस भी दिखाया है, जो 35 लाख था. 

यूजर ने कहा, "मुझे ऐसे पैसे कमाने के लिए 5-6 साल लग गए. मेरी सैलरी ₹55,000-60,000 के बीच है, फिर भी मैं अपने बजट में एक अच्छा घर ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. वहीं, उस दुकानदार ने केवल 4-5 साल में यह सब हासिल कर लिया." इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और साथ ही दुकानदार की कड़ी मेहनत और कमाई की तारीफ भी कर रहे हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
chole kulche street vendor plans to buy a house of 1 crore grocery store owner get shocked post goes viral
Short Title
छोले कुलचे बेचकर कमाई मोटी रकम, खरीदने वाला है 1 करोड़ का घर, बैंक बैलेंस जानकर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Post
Date updated
Date published
Home Title

छोले कुलचे बेचकर कमाई मोटी रकम, खरीदने वाला है 1 करोड़ का घर, बैंक बैलेंस जानकर लग जाएगा 440V का झटका
 

Word Count
403
Author Type
Author