सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ डांस वीडियो इतने शानदार होते हैं कि वे लोगों का दिल जीत लेते हैं, तो वहीं कई वीडियो इतने फनी होते हैं कि उन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती है. वहीं कभी कोई स्टंट का वीडियो तो कभी लड़ाई-झगड़े का वीडियो सुर्खियां बटोरता रहता है. हाल ही में इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की छत पर गाना बजाकर डांस करना चाहती है. लेकिन जैसे ही वो डांस शुरू करती है उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधा लड़खड़ाते हुए पीछे पलट जाती है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में लड़की पूरी एनर्जी के साथ डांस करती है, मगर अचानक उसका बैलेंस बिगड़ ताजा है और वो पीछे की तरफ गिर जाती है. इस वीडियो को देख कर लोग दो तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को लेकर चिंता जता रहे हैं और लड़की के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
हालांकि वीडियो को देखकर लगता है कि लड़की सच में गिर गई है, लेकिन यह भी हो सकता है कि यह वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा हो. इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो आते हैं, जो स्क्रिप्टेड होते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ramdev.swami नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया और इंटरनेट पर खलबली मच गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

गाना बजाकर छत पर झूम रही थी लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा, अब लगता है दोबारा डांस नहीं करेगी, देखें Viral Video