उत्तर प्रदेश के जालौन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक सरकारी डॉक्टर जुकाम ठीक करने का नाम पर मासूम बच्चे को सिगरेट पिलाता नजर आया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हो रहा है. डॉक्टर पर एक्शन लेने की मांग की जा रही है. वीडियो में डॉक्टर बच्चे से यह कह रहा है कि अंदर खींचो, खींचो... कश लेने से जुकाम ठीक हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मामला जालौन जिले के कुठौंद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां एक दंपत्ति अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए सीएचसी लेकर गए थे. बच्चे को जुकाम और हल्के बुखार की समस्या थी. सीएचसी के डॉक्टर सुरेश चंद ने सिगरेट पिलाकर बच्चे का जुकाम ठीक करने का दावा किया.
उन्होंने बच्चे के मुंह में एक सिगरेट लगा दी और जेब से लाइटर निकालकर उसे सुलगा दिया. फिर बच्चे से कहा, खींचो, खींचो, अंदर खींचो... क्योंकि बच्चा सिगरेट का धुआं अंदर नहीं खीच पा रहा था. इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि मुझे लाओ में तुम्हे सिगरेट का कश लगाकर दिखाता हूं.
बच्चे को सिगरेट पीने की ट्रेनिंग देता नजर आया डॉक्टर
इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को यह कहते हुए घर भेज दिया कि आगे की ट्रेनिंग कल देंगे. इस मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.
यूपी के जालौन में शराबी डॉक्टर की आपत्तिजनक करतूत
— Verma Sandeep Kumar (@SandeepV63738) April 16, 2025
सिरफिरा डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पिला कर रहा है जुकाम का ईलाज
डॉ की करतूत कैमरे में हुई कैद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठौंद में तैनात है डॉक्टर सुरेश चंद्र
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है pic.twitter.com/TfY41tzsZx
प्रशासन ने लिया एक्शन
जालौन के एमओ डॉ. एनडी शर्मा ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. यह मामला बाल संरक्षण कानून, चिकित्सा आचार संहिता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के नियमों का उल्लंघन का है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Doctor giving cigarette to child
Viral Video: खींचो, खींचो... एक कश में खत्म हो जाएगा जुकाम, यूपी में डॉक्टर ने बच्चे को पिलाई सिगरेट