Barbie box trend: बीते कुछ दिनों पहले हम लोगों ने देखा कि सोशल मीडिया पर जमकर  घिबली स्टूडियों से बनी तस्वीरें वायरल हो रही थी. इस ट्रेंड का हिस्सा बनने के लिए बड़े-बड़े फिल्मस्टार, क्रिकेटर्स और नेता तक नहीं चूके यहां तक की पीएम मोदी ने भी घिबली स्टूडियों इमेज शेयर की थी. लेकिन अब घिबली स्टाइल इमेज वाला ट्रेंड पुरान हो चुका है मार्केट में एकदम नया ट्रेंड चल रहा हैं. Ghibli studio-स्टाइल इमेज के बाद, जनरेटिव AI अब अपनी डिजिटल कला के साथ और ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने की ओर बढ़ रहा है.

Barbie बॉक्स ट्रेंड   
अब मार्केट में बार्बी अवतार की इमेज बनाने का ट्रेंड जमकर चल रहा हैं.  Barbie बॉक्स ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जो किसी को भी उनकी फोटोज को प्लेफुल, एक्शन-फिगर-स्टाइल अवतार में बदलने की सुविधा देता है. Barbiecore ट्रेंड में AI के रास्ते से पुरानी यादें ताजा हो रही हैं. इस टॉय बॉक्स ट्रेंड से लोग अपनी फोटोज को पर्सनलाइज्ड ऐक्सेसरीज और पैकेजिंग के साथ कलेक्टिबल डॉल्स में बदल सकते हैं. अब हम आगे ये बताने जा रहे है कि आप भी कैसे इस ट्रैंड का हिस्सा बन अपनी फोटो को डॉल जैसा बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Success Story: कक्षा 10 में नंबर कम आए तो थाम ली बिजनेस की राह, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

कैसे सरे बार्बी वाले फिचर का उपयोग
बार्बी बॉक्स ट्रेंड की डॉल्स इतनी असली लगती हैं कि आप भी एक ऐसी डॉल अपनी शेल्फ पर रखना चाहेंगे. अगर आप भी चाहते है कि आपकी भी बार्बी फोटो बने तो इसके लिए आपके पास आपकी एक अच्छी क्लालिटी की फोटो चाहिए. इसके बाद चैटजीटीपी खोले और फोटो अपलोड करें. आपकी फोटो एकदम बढ़िया होनी चाहिए. पुरानी और धुंधली फोटो को एआई ठीक से प्रोसिस नहीं कर सकता. इसके बाद प्रॉम्ट फिल करें. अगर आर्ट आपकी पसंद के अनुसार नहीं है, तो आप इसमें बदलाव कर सकते है और सुधार सकते हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
know how to make your own ai doll avatars using chatgpt barbie box trend goes viral
Short Title
Barbie box trend: Ghibli Studio के बाद मार्केट में आया नया ट्रेंड, बार्बी अवतार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Barbie box trend
Caption

Barbie box trend

Date updated
Date published
Home Title

Barbie box trend: Ghibli Studio के बाद मार्केट में आया नया ट्रेंड, बार्बी अवतार इंटरनेट पर जमकर हो रहा Viral
 

Word Count
344
Author Type
Author