हर कोई किस्मत की बात करता है. लेकिन क्या हो अगर सच में किसी की किस्मत खुल जाए. हो सकता है कभी एक रद्दी का कागज आपकी किस्मत बदल दे. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर सभी हैरान हैं. दरअसल, एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. एक पुराने कागज ने उसे करोड़पति बना दिया. मामला चिली देश का है जहां एक्सेक्विएल हिनोजोसा नाम के एक शख्स अपने घर में पड़े रद्दी कागजों को एक दिन छांट रहा था तभी उसकी नजर एक कागज पर पड़ी तो उसे उसने उठाया और पलटना शुरू किया. इसके बाद उसने जो देखा वो हैरान करने वाला था. दरअसल वह कोई कागज का टुकड़ा नहीं बल्कि उसके पिता की पासबुक थी.
कैसा बना करोड़पति
दरअसल, हिनोजोसा के पिता ने 1960-70 के दशक में अपने बैंक में करीबन 1.4 लाख रुपये जमा किए ताकि वे एक घर खरीद सकें, लेकिन उसी दौरान उनकी मौत हो गई और परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं थी. पासबुक से जुड़ा बैंक तो काफी पहले बंद हो चुका था, लेकिन पासबुक पर स्टेट गारंटी लिखा हुआ था. इसका मतलब है कि अगर बैंक डूबा या नुकसान में गया तो सरकार पैसे भरेगी. इसके बाद हिनोजोसा के मन में उम्मीद जागी की उसे इसके पैसे मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-अब चलती ट्रेन में निकाल पाएंगे कैश, यात्रियों को इस ट्रेन में मिलेगी ATM की सुविधा
इसके बाद उसने सरकार को इसकी जानकारी दी और अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन सरकार ने पहले मना कर दिया. जब बात नहीं बनीं तो हिनोजोसा ने कानून लड़ाई लड़ने का फैला लिया. इसके बाद कोर्ट ने हिनोजोसा के पक्ष में अपना फैसला दिया और सरकार को यह आदेश दिया कि उसे ब्याज सहित पैसे लौटाएं. नतीजतन सरकार ने हिनोजोसा को 1.2 मिलियन डॉलर (जिसकी भारतीय रुपये में वैल्यू करीबन 10,27,79,580 है) दिए. इससे हिनोजोसा रातों-रात करोड़पति बन गया और उसकी किस्मत चमक गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कबाड़ से निकला सोना! पुराने सामान में मिली पिता की 62 साल पुरानी पासबुक, रातों-रात बना करोड़पति