Viral: सोशल मीडिया आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो बहुत ही डरावने ओर खतरनाक होते हैं. तो वही कई वीडियो ऐसे होते हैं जो बेहद चौंकाने वाले होते है हाल ही एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो एक महिला सांपो के साथ खेलती हुई नजर आ रही है. जिन सांपो से दुनिया डरती जिनके पास जाने से भी लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
सांपो की मालकिन है ये महिला
वहीं यह महिला सांपो को पानी में ऐसे लहला रही है जैसे कि किसी कुत्ते को नहलाया जाता है. जिस तरह से हम कपड़े धोते है उस तरह से ये महिला सांपो को पानी में धोती हुई नजर आ रही है. यह दृश्य लोगों के लिए असामान्य था, क्योंकि सांपों को आमतौर पर ऐसे सुलझाने का तरीका देखना बहुत ही अजीब है. इतना ही नहीं शांतीपूर्वक उनकी बात मानते हुए एक-एक कर उन्हें पानी से भी निकाल देती है.
यह भी पढ़ेंः Delhi politics: रेखा गुप्ता के इस सोशल मीडिया पोस्ट के क्या मायने, राजतिलक की तैयारी शुरू हो गई?
दृश्य देखकर चौंक गए लोग
वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सांप महिला के बहुत अच्छे दोस्त है या फिर सांप महिला को अपने मालिक के रूप में पहचानती हैं. लेकिन ये दृश्य आम लोगों के लिए बिल्कुल अजीब और हैरान कर देने वाला था. वीडियो सोशल मीडिया पर corporatevale नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है और जल्दी ही यह वायरल हो गया. इस विचित्र दृश्य ने न केवल इंटरनेट पर हलचल मचाई है, खबर है कि ये वीडियो किसी सपेरे के घर का है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral
Viral: कपड़े की तरह धो दिए कई King Cobra, कुछ को तो धो कर सुखा भी दिया, देखिए Video