Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जो चौंका देता है. हाल ही में सामने आया एक वीडियो लोगों को हैरान ही नहीं कर रहा, बल्कि हंसा भी रहा है और सोचने पर भी मजबूर कर रहा है. यह वायरल वीडियो एक भारतीय पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े का है, जिसमें दोनों छत पर आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. शुरुआत में तो सब कुछ आम नोकझोंक जैसा लगता है, लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बढ़ जाता है कि पत्नी गुस्से से आगबबूला हो जाती है और पति को जोर का धक्का दे देती है, जिससे वह सीधा छत से नीचे गिर पड़ता है.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बेहद गुस्से में है और पति को धक्का देते समय वह किसी भी परिणाम की परवाह नहीं कर रही. गनीमत यह रही कि नीचे बनी एक झोपड़ी की छत ने उस शख्स की जान बचा ली और वह किसी गंभीर चोट से बच गया. वरना ये घटना एक गंभीर हादसे में बदल सकती थी. यह वीडियो किसी पड़ोसी या राहगीर ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.
महिला की जमकर हुई किरकिरी
यह 20 सेकंड की क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से शेयर की गई, जिसे अब तक40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ इसे मजाकिया मानकर हंसी में ले रहे हैं, तो कुछ इस घटना को घरेलू हिंसा मानते हुए महिला के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Me and who?🥰 pic.twitter.com/q1FXBBOSVO
— rareindianclips (@rareindianclips) April 10, 2025
लोगों का कहना है कि अगर ऐसा कोई काम किसी पुरुष ने किया होता, तो अब तक महिला आयोग या अन्य संस्थाएं सक्रिय हो चुकी हो जाती. वहीं कुछ लोग इस वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने की मांग कर रहे हैं, क्या यह महज एक घरेलू लड़ाई थी या फिर इसके पीछे कोई बड़ा कारण छिपा है? फिलहाल वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है और इसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि रिश्तों में तकरार की एक हद होनी चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

छत पर छिड़ा घरेलू युद्ध! गुस्साई पत्नी ने पति को फेंका नीचे, Video Viral