उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद कस्बे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता. एक शादीशुदा महिला और उसका प्रेमी, चोरी-छिपे मिलन की प्लानिंग करते हैं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आधी रात को पति की नींद खुलती है और घर के माहौल में कुछ अजीब महसूस करता है. जब कमरे से आती आवाजों ने उसका शक मजबूत किया, तो वह सीधे उस कमरे की ओर बढ़ा. शक गहराया तो घरवालों को भी बुला लिया गया. इसके बाद जो हुआ, वो किसी ड्रामा सीक्वेंस से कम नहीं था . एक संदूक खुला और उसमें से निकला मोहब्बत फरमाता 'लव गुरु', वो भी बिना कपड़ों के.

देर रात हंगामा 

फतेहाबाद के एक गांव में बीती रात हंगामा मच गया, जब एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को चोरी-छिपे मिलने के लिए घर बुला लिया. रात करीब 11:30 बजे महिला ने फोन कर प्रेमी को बुलाया था, इस दौरान उसका पति ऊपर वाले कमरे में सो रहा था. महिला और उसका प्रेमी निचले कमरे में थे, तभी अचानक पति की नींद टूटी और उसे कुछ आवाजें सुनाई दीं. संदेह होने पर पति ने दरवाजे की कुंडी देखी और बाकी घरवालों को बुला लिया. घबराई महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया, लेकिन पति की नजर जब संदूक पर पड़ी, तो उसने बिना देर किए उसे खोल दिया. अंदर का नजारा देखकर सब हैरान रह गए .प्रेमी बिना कपड़ों के संदूक में दुबका हुआ था.

एक साल से रिलेशन में था

इसके बाद प्रेमी की जमकर ‘मेहमान नवाज़ी’ की गई. घरवालों ने पहले लाठियों और डंडों से पीटा, फिर गांववालों को बुलाकर ‘जनता की अदालत’ लगाई गई. गांववालों ने भी प्रेमी पर जमकर हाथ साफ किया. पुलिस को बुलाया गया, और घायल प्रेमी को अस्पताल ले जाया गया. पूछताछ में प्रेमी ने कबूल किया कि वह महिला से एक साल से रिलेशन में था और कई बार चोरी-छिपे मिलने आता था.


यह भी पढ़ें: छत पर छिड़ा घरेलू युद्ध! गुस्साई पत्नी ने पति को फेंका नीचे, Video Viral


मामला पुलिस के पास 

इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. लोग अलग-अलग कहानियां गढ़ रहे हैं और महिला के चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग पति के धैर्य की भी सराहना कर रहे हैं, जिसने पहले शक की पुष्टि की और फिर पूरे मामले को घरवालों और पुलिस के सामने लाकर रखा. घटना के वायरल वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी तैर रही हैं, जिससे मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों से गांव की छवि पर असर पड़ता है और अब वो चाहते हैं कि पुलिस सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे. फिलहाल मामला पुलिस के पास है और जांच जारी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
shocking news viral wife boyfriend found hiding in trunk husband unleashes brutal stick attack
Short Title
बीवी के कमरे में जब संदूक से निकला आशिक, पति ने लाठी-डंडों से निकाल दी सारी आशिक
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Date updated
Date published
Home Title

बीवी के कमरे में जब संदूक से निकला आशिक, पति ने लाठी-डंडों से निकाल दी सारी आशिकी

Word Count
489
Author Type
Author