Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और दंग रह गए हैं. इस वीडियो में एक छात्र ने क्लास के बीच एक बेहद खतरनाक प्रैंक किया, जब उसने अपने क्लासमेट पर जिंदा सांप फेंक दिया. इस घटना ने न सिर्फ स्कूल के माहौल पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि बच्चों को इस प्रकार के खतरनाक मजाक की अनुमति देना कितना खतरनाक हो सकता है. वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे एक टीचर बच्चों को पढ़ा रही होती हैं, जबकि एक छात्र क्लास के भीतर एक जहरीला सांप लेकर आता है.

क्या था वीडियो में खास?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र अपनी सफेद पोटली में सांप को लेकर क्लास में आता है. टीचर बेशक अपनी पढ़ाई में व्यस्त होती हैं, लेकिन क्लास के कुछ छात्र सांप को देखकर चुपचाप बैठ जाते हैं. एक छात्र सांप को पकड़े हुए होता है और उसे आराम से अपनी गर्दन से पकड़कर दिखाता है, जबकि सांप बार-बार जीभ निकालता है और डंक मारने की कोशिश करता है. यह सब उस वक्त हो रहा होता है जब टीचर और बाकी छात्र इस स्थिति से अनजान होते हैं. अंत में, इस छात्र ने क्लास के खत्म होते ही सांप को अपने एक दोस्त पर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से घबरा गया. 


यह भी पढ़ें: Viral News: 9 करोड़ रुपये के पत्थर से रोज दरवाजा खोलती थी महिला, सालों तक नहीं लगी भनक, फिर ऐसे खुला राज


लोगों ने क्या कहा?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ._. <3 (@_aa_okkati_adakku_)

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इसे बेहद खतरनाक और निंदनीय कदम बताया है. एक यूज़र ने लिखा, स्कूल में ऐसा होना बेहद खतरनाक है, बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल को और सख्त कदम उठाने चाहिए. वहीं कुछ लोग इस घटना को केवल एक मजाक मानते हुए भी इस पर आपत्ति जताते हैं कि ऐसे खतरनाक प्रैंक बच्चों के जीवन को खतरे में डाल सकते हैं. इस वीडियो से यह साफ होता है कि बच्चों को इस तरह के खतरनाक मजाक करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अगर कोई छात्र इस तरह की हरकत करता है, तो स्कूल प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
shocking prank in classroom student throws live snake at friend during ongoing class viral video leaves people in shock
Short Title
चलती क्लास में छात्र ने किया खौफनाक प्रैंक, दोस्त पर फेंका जिंदा सांप
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

चलती क्लास में छात्र ने किया खौफनाक प्रैंक, दोस्त पर फेंका जिंदा सांप, Viral Video देख दंग रह गए लोग
 

Word Count
407
Author Type
Author