Viral: सोशल मीडिया पर पशु-पक्षियों से जुड़े वीडियो आएदिन वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते है तो कई वीडियो ऐसे होते है जो हमें बहुत गुदगुदाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर सांप लड़के की टोरी चुरा लेता हैं. लड़का मोबाइल में किसी के साथ बात करने में बिजी था. उसको अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला हैं. लड़के के पीछे से सांप अचानक उसके पास रेंगते हुए आ आ जाता हैं. 

सांप ने दिया 440 वोल्ट का झटका
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जैसे ही सांप उस पर हमला करता है तो वह तुरंत हड़बड़ाकर भाग जाता हैं. किन सौभाग्य की बात ये रही कि उसने सिर पर कैप पहन रखी थी, जो सीधे सांप के मुंह में फंस गई. सांप के फन की चोट सीधे कैप पर लगी और वो कैप ही लड़के की जान बचा गई. वीडियो में देखकर पता चलता है कि वह कैप उसके लिए वरदान साबित हुई. अगर कैप न होती तो सांप सीधा लड़के के सिर पर अटैक करता. 

यह भी पढ़ें: 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं', ट्रंप ने की इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ


लोग कर रहे है जमकर कमेंट्स
वीडियो में ये पूरा सीन बहुत ही तेजी से होता है और देखने वालों की रूह कांप जाती है. लोगों ने भी इस बात को माना कि सिर्फ किस्मत और सतर्कता ने उस लड़के को बचाया. इसे teofilo.otoni.oficial नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. ये वीडियो हमें बताता है कि जब हम खेत या खुले में बैठे हो या किसी ऐसी जगह पर जहां पर सांप जैसे जीव- जंतुओं के आने की संभावना हो तो बहुत ही सावधानी रखनी चाहिए. यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं कि अब सिर्फ जंगलों में नहीं, बल्कि इंसानों की जगहों पर भी सांपों का खतरा बढ़ता जा रहा है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
snake suddenly attacks on boy was busy on phone see what happened scary video viral
Short Title
Sanp Ka Video: फोन में बिजी था लड़का तभी किंग कोबरा ने चुरा ली टोपी, Viral Video
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanp Ka Video
Caption

Sanp Ka Video

Date updated
Date published
Home Title

Sanp Ka Video: फोन में बिजी था लड़का तभी किंग कोबरा ने चुरा ली टोपी, Viral Video में दिखी सांप की हरकत

Word Count
363
Author Type
Author