Viral Video: आज कल सोशल मीडिया चलता-फिरता मनोरंजन का साधन बन चुका है. आएदिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आफ इसका अंदाजा नहीं लगा सकते कि स्क्रॉल करते करते अगले वीडियो में क्या दिख जाए. हाल ही में एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. लोग अलग- अलग की पोस्ट लगातार शेयर करते रगते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो दो महिलाएं आपस में झगड़ा करती हुई नजर आ रही है.
क्यो हो गई इतनी भंयकर लड़ाई
इस वीडियो में ये महिलाएं एक कपड़े के स्टॉल को लेकर झगड़ा कर रही हैं. झगड़ा बातों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि एक महिला दूसरी महिला को थप्पड़ जड़ देती है. इसके बाद क्या था, दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है. वीडियो में एक कट के बाद दिखता है कि एक महिला को दो महिलाएं मिलकर मार रही हैं. जिस महिला को मार पड़ रही है, वो वही है जिसने पहले थप्पड़ मारा था. इस वीडियो को एक बार आप भी देखिए.
Kalesh b/w Ladiss over they both wanted to Buy Same Cloth:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 8, 2025
pic.twitter.com/SNF6xdfbBy
लोग कर रहे है जमकर कमेंट्स
वायरल हो रहा ये वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 'महिलाओं के बीच में क्लेश हुआ क्योंकि दोनों एक ही कपड़ा खरीदना चाहती थी.' खबर के लिखे जाने तक इस ये वीडियो इतना वायरल हो गया कि इसे करीब 2 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या दिन आ गए, अब कपड़े को लेकर भी लड़ाई हो रही. दूसरे यूजर ने लिखा- महिलाएं कपड़े को लेकर समझौता नहीं करती. तीसरे यूजर ने लिखा- रेल बना दी दीदी ने मार मार के.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Viral Video
Viral Video: जब दो महिलाओं को पसंद आ गया एक ही कपड़ा, उसके बाद जो हुआ देखकर चकरा जाएगा सिर