उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ शादी से 9 दिन पहले फुर्र हो गई. सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद इस पर दोनों परिवार की ओर से प्रतिक्रिया आई है. राहुल नाम का एक शख्स शादी के 9 दिन पहले अपनी होने वाली सास के साथ ही घर से भाग गया. अब तक दोनों की लोकेशन पता नहीं चली है. दोनों ही परिवार ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. राहुल के पिता का कहना है कि वह घर से 3 लाख कैश और जेवर लेकर भागा है. दूल्हे के पिता ने सारा आरोप महिला पर लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को वशीकरण का शिकार बनाया गया है. होली वाले दिन उनकी होने वाली समधन ने आकर एक काला ताबीज उसके गले में बांधा था, जिसके बाद वह पूरी तरह से उनके वश में हो गया है.
दूल्हे के पिता ने महिला पर लगाए गंभीर आरोप
मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. इसमें दूल्हा राहुल के पिता ने अपनी समधन पर वशीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि होली वाले दिन वह मेरे बेटे से मिलने घर आई थीं. यहां उसके गले में काले रंग का एक ताबीज बांधा था. उसके बाद से ही उसकी बुद्धि फिर गई. राहुल के पिता ओमवीर ने यह भी कहा कि घर से जाने के बाद आखिरी बार उसी दिन उनकी अपने बेटे से बात हुई थी तब उसने कहा था कि उसकी सास अब नहीं रहीं और वह रुद्रपुर से बोल रहा है. राहुल रुद्रपुर में ही नौकरी करता था, लेकिन फिलहाल उसकी लोकेशन का पुलिस पता नहीं लगा पा रही है.
यह भी पढ़ें: Mandi Accident: दिल्ली से कसोल जा रही बस पहाड़ी से टकराई, 31 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर
इधर दुल्हन शिवानी और उसके पिता जितेंद्र ने भी पुलिस के पास एफआईआर कराई है. शिवानी ने कहा कि मां से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं है. वह घर से जेवर और 5 लाख रुपये कैश लेकर गई है. हम चाहते हैं कि वह उसे वापस लौटा दें. वशीकरण और जादू-टोने के आरोपों पर दुल्हन के परिवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
सास-दामाद की लवस्टोरी में वशीकरण एंगल, लड़के के पिता ने अपनी होने वाली समधन पर लगाया जादू-टोने का आरोप