Aligarh Wedding: इन दिनों अलीगढ़ की एक शाही शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस शादी में दो प्रतिष्ठित परिवार एक होने जा रहे हैं. इस शादी का दूल्हा डिफेंस सेक्टर से है तो दुल्हन एक जाने माने राजनीतिक परिवार का हिस्सा हैं. इस शादी की विशेषता का अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस शादी में दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंच गए हैं. उनकी मौजूदगी से ये शादी और भी ज्यादा खास बन गई हैं.
कौन है दूल्हा-दुल्हन
इस शादी की दुल्हन का नाम नाशि खान हैं. नाशि खान सहावर इलाके से समाजवादी पार्टी की चेयरमैन है. उनकी मां जीनत खान, कासगंज के पटियाली से विधायक रह चुकी हैं. दूसरी तरफ दूल्हा समीर खान, डिफेंस सेक्टर में है और एक सीनियर पोस्ट (IAS कैडर) पर कार्यरत हैं. वैसे तो समीर मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी से पूरी की हैं. नाशी खान ने एटा के एक कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की फिर अलीगढ़ से 11वीं 12वीं की बाद में लॉ की पढ़ाई पूरी की.
यह भी पढ़े- UPI फिर हुआ डाउन, GPay, PhonePe, Paytm यूजर परेशान, नहीं कर पा रहे पेमेंट
दोनों परिवारों में खुशी की लहर
नाशि ने राजनीति में सक्रिय रहने के बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़ी. नाशि पेशे से एक वकील हैं. शादी अलीगढ़ के गोल्डन स्टोन रिजॉर्ट में हो रही हैं. रिज़ॉर्ट को खास तरीके से सजाया गया है और माहौल बेहद खुशनुमा है. कई बड़े नेता और वीआईपी मेहमान शादी में शामिल हो रहे हैं. दोनों परिवारों के लोग बेहद खुश नजर आ रहे है. साथ ही दूल्हा दुल्हन की इस नए रिश्ते को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनके मन में भी उमंग है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

akhilesh yadav
जानें कौन हैं अलीगढ़ के VVIP दूल्हा-दुल्हन? जिनकी शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव