UP Police Viral Video: यूपी पुलिस की छवि सुधारने के लिए चाहे सरकार कितनी भी ट्रेनिंग करवा ले, कुछ सिपाही हैं जो वर्दी को हर बार शर्मिंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ताजा मामला बिजनौर से सामने आया है जहां एक सिपाही ने पूरे पुलिस विभाग की साख पर पानी फेर दिया.वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, और लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर ऐसे सिपाही को ड्यूटी पर भेजने से पहले कोई जांच क्यों नहीं होती? अब जनता पूछ रही है – हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर है किस पर?
AK-56 राइफल लेकर सड़क पर टल्ली
वीडियो में आशीष नाम का सिपाही वर्दी पहने हुए तो था, लेकिन पैर में सफेद रंग की चप्पल और हाथ में AK-56 राइफल लेकर सड़क पर टल्ली हालत में लुड़कता नजर आया. जजी चौक पर उसकी ड्यूटी लगी थी, लेकिन जनाब इतने नशे में थे कि खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था. बार-बार गिर रहे थे और किसी फिल्मी सीन की तरह फिर से खड़े होने की नाकाम कोशिश कर रहे थे.
बैठने लायक भी नहीं बचे थे साहब.
यह नजारा देखकर राहगीर भी डर गए. नशे में धुत सिपाही, जिसके कंधे पर लोडेड राइफल हो, उससे किसी भी अनहोनी की आशंका हो सकती है. गनीमत रही कि ट्रैफिक पुलिस के एक जवान और एक राहगीर ने मिलकर उसे किसी तरह उठाया और पास के हेल्प बूथ में लिटा दिया, क्योंकि बैठने लायक भी नहीं बचे थे साहब.
मामले की जांच जारी
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. AK-56 जैसी संवेदनशील हथियार किसी के हवाले कर देना, वो भी शराब के नशे में, ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि गंभीर खतरा है. बिजनौर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की. एसएसपी अभिषेक झा ने पुष्टि की है कि सिपाही आशीष को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है. बहरहाल, अब जनता पूछ रही है – हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर है किस पर?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UP पुलिस की साख पर फिर उठे सवाल, बिजनौर के चौक पर नशे में ड्यूटी करते दिखे सिपाही साहब, Video Viral