Husband Wife Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में पति पत्नी के झगड़े ने इतना विशाल रुप ले लिया कि पत्नी ने अपने पति को ही छत से नीचे फेंक दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक मिट्टी से बने मकान की छत पर खड़े हैं और आपस में बहस कर रहे हैं. पति गुस्से में कुछ बोल रहा होता है, पत्नी भी लौटकर पति को जवाब देती है. दोनों के बीच मामला इतना गर्म हो जाता है कि पत्नी पति को छत से धक्का दे देती है. वीडियो देखने वाला हर व्यक्ति चौंक जाता हैं.
छत से नीचे गिर जाता है पति
पति तुरंत छत से नीचे गिर जाता है. पति को गिरने की वजह से चोट भी आती है. इस घटना को किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड किया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. कुछ लोग इसे असली घटना मान रहे हैं तो कुछ इसे स्क्रिप्टेड या नाटकीय बता रहे हैं. हालांकि वीडियो देखने पर यह काफी खतरनाक दिखता हैं. ये वीडियो लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर गुस्से में लोग कुछ भी कर सकते हैं.
Me and who? pic.twitter.com/q1FXBBOSVO
— rareindianclips (@rareindianclips) April 10, 2025
यह भी पढ़ें - Success Story: कक्षा 10 में नंबर कम आए तो थाम ली बिजनेस की राह, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
यूजर्स दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
वीडियो को एक्स पर @rareindianclips नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो किसी प्रैंक का भी हिस्सा हो सकता है. इसके सही होने का दावा DNA HINDI नहीं करता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा कि रिश्ते निभाने के लिए धैर्य और समझदारी जरूरी है. कैमरे में रिकॉर्ड यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि छोटी छोटी बात लोग किस हद तक पहुंच जाते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Husband Wife Video
Husband Wife Video: छोटी सी बात पर हो गया झगड़ा, पत्नी ने पति को छत से फेंक दिया नीचे, देखें वीडियो