Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरतअंगेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हेलिकॉप्टर से लटका हुआ नजर आ रहा है. यह दृश्य किसी हॉलीवुड फिल्म का नहीं, बल्कि हकीकत है. यह घटना केन्या के रापोगी गांव की है, जहां एक शादी समारोह में हुआ यह वाकया लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में युवक की हिम्मत और बेकरारी ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा है. आखिर क्या थी इस जोखिम भरे कदम की वजह? आइए, इस अनोखी घटना के पीछे की पूरी कहानी जानते हैं. 

क्या है पूरा मामला?

रापोगी गांव में एक शादी समारोह के दौरान हेलिकॉप्टर दूल्हा-दुल्हन को लेने पहुंचा था. जैसे ही हेलिकॉप्टर उड़ान भरने वाला था, एक स्थानीय युवक ने चौंकाने वाला कदम उठाया. उसने हेलिकॉप्टर के निचले हिस्से को पकड़ लिया और हवा में लटक गया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक हेलिकॉप्टर के साथ हवा में झूल रहा है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, युवक ने पहले हेलिकॉप्टर में सवारी मांगी थी, लेकिन इंकार होने पर उसने यह खतरनाक फैसला लिया.   

पायलट की सूझबूझ और इमरजेंसी लैंडिंग

हेलिकॉप्टर के पायलट ने जब देखा कि एक व्यक्ति नीचे लटका हुआ है, तो उसने तुरंत फैसला लिया और पास के एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग की. इस सूझबूझ ने युवक की जान बचाई. युवक ने बाद में मीडिया को बताया, 'मैं थक गया था, लेकिन यह मेरे लिए यादगार पल था. 'मैं आमतौर पर गधे पर चलता हूं, लेकिन हेलिकॉप्टर से लटकना ऐतिहासिक था.' उसने मजाक में यह भी कहा कि वह नैरोबी तक की पूरी उड़ान लटककर पूरी कर लेता. 


यह भी पढ़ें: Viral: शादी के बाद भाभी का हाल बेहाल, Video में दी सबको ऐसी नसीहत, हमेशा रखेंगे याद


सोशल मीडिया पर हलचल और पुलिस की कार्रवाई

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, यह शख्स टॉम क्रूज का सुपरफैन है! तो किसी ने कहा, ये पूरी तरह से एक गलत निर्णय था. हालांकि, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. पुलिस के अनुसार, युवक ने हिरासत से बचने की कोशिश की और हिंसक व्यवहार किया. जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया है.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
viral video shows a man grabbing onto a wedding helicopter forcing an emergency landing left netizens in shock
Short Title
गधों की सवारी कर थक चुका था..., शादी में आए हेलीकॉप्टर पर जब लटक गया यह शख्स
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

गधों की सवारी कर थक चुका था..., शादी में आए हेलीकॉप्टर पर जब लटक गया यह शख्स, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, Video Viral

Word Count
403
Author Type
Author