सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार कुछ वीडियो और पोस्ट ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर या तो हंसी आती है या आश्चर्य होता है. आजकल वैसे भी सभी को जमकर रील बनाने और देखने का शौक चढ़ता जा रहा है. ऐसे में कुछ भी वायरल होजाता है. हाल ही में एक बच्चे की आंसर शाट वायरल हो रही है. इस आंसर शीट में जो उत्तर लिखा है वो देख टीचर का क्या हाल होगा पता नहीं. इतना मजेदार अंदाज कि देखने वाला अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है.
वायरल पोस्ट
वायरल हो रहे इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि विज्ञान के पेपर में एक छात्र से सवाल पूछा गया कि कार्बन डाइ ऑक्साइड क्या है? इस प्रश्न के उत्तर में छात्र ने लिखा- 'ए पर्सन बोर्न इन कार एंड डाई आउटसाइड इज कॉल्ड कार्बन डाइऑक्साइड.' जवाब पढ़ते ही टीचर का दिमाग घूम गया और उन्होंने तुंरत पेरेंट्स को बुलाने का निर्देश दिया अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस सवाल का जवाब ऐसी भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-UP News: चोरों ने महज 7 सेकेंड में तोड़ा Royal Enfield का लॉक, चोरी का Viral Video देख दंग रह गए लोग
लोगों ने किया कमेंट
पोस्ट देखने के बाद आप भी जरूर ठहाके लगा रहे होंगे. इंस्टाग्राम पर इस मजेदार पोस्ट को 'lklogic_math' नाम के पेज से शेयर किया गया है. पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. जबकि, हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. इतना ही नहीं मजे लेते हुए लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - जीनियस जवाब है. एक अन्य यूजर ने लिखा - टीचर शॉक्ड, स्टूडें रॉक. वहीं, एक यूजर ने लिखा - भाई पोस्ट देखकर दिन बन गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Carbon-Dioxide क्या है? स्टूडेंट ने लिखा अनोखा जवाब देख उड़े टीचर के होश, पढ़ने वालों की नहीं रुक रही हंसी, पोस्ट Viral