भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना पड़ेगा? इस सवाल पर उनके वकील और मुंह बोले भाई  एपी सिंह का बयान आया है. एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर भारत छोड़कर नहीं जाएंगी. क्योंकि उनको मामला इस पूरे विवाद से अलग है. 


एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर के दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों के पास है. वह यहां किसी वीजा पर नहीं आई, बल्कि शरणार्थी के रूप में भारत में रह रही है. उत्तर प्रदेश की कोर्ट से उसे जमानत मिली हुई है. साथ ही उसकी अर्जी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास लंबित है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार ने जो फैसला लिए हैं. वो सीमा हैदर पर लागू नहीं होते हैं. 


बता दें कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसी थी. वह पबजी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई. सीमा हैदर अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर अपने चार बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से नोएडा आ गई और सचिन मीणा से शादी रचा ली. हालांकि, यहां यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया. सीमा हैदर हाल ही में सचिन के बच्चे की मां बनी है. उसको बेटी हुई थी.

48 घंटे में भारत छोड़ने का अल्टीमेटम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने गोली मारकर 28 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उसके नागरिकों के सभी वीजा रद्द कर दिए. साथ ही उन्हें 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी जल संधि को भी खत्म कर दिया. नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को एक हफ्ते में भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें - पहलगाम हमले के बदले पानी की चोट, जानें क्या है सिंधु जल समझौता, अब बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Why Seema Haider cannot leave India and go to Pakistan lawyer AP Singh told reason Pahalgam terror attack
Short Title
'Seema Haider के दस्तावेज जांच एजेंसियों के पास', पाकिस्तानी भाभी को लेकर वकील ए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Seema Haider
Caption

Seema Haider

Date updated
Date published
Home Title

'Seema Haider के दस्तावेज जांच एजेंसियों के पास', वकील एपी सिंह ने बताया- क्यों नहीं छोड़ सकती भारत?

Word Count
391
Author Type
Author