सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कोई डांस करते हुए दिखेगा तो कोई गाने गाते नजर आएगा. ताजा वीडियो जो वायरल हो रहा है उसे देखकर तो आप मुंह में उंगली दबा लेंगे. दरअसल, एक युवक दातों से लोहे की टीनशेड को चीरता नजर आ रहा है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि किसी के इतने मजबूत दांत हो सकते हैं.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कबाड़ के ढेर के बीच एक युवक खड़ा है. वह लोहे की टीनशेड को एक-एक कर उठाकर रहा है और फिर उनको दातों से चीरकर साइड में रख रहा है. वह दातों से टीनशेड के इस तरह टुकड़े कर रहा है कि जैसे कोई हाथ से कागज को भाड़ रहा हो. यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वीडियो जमकर हो रहा वायरल
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोख देख चुके हैं. यही नहीं 13,643 लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शख्स जिस तरह टीनशेड को काट रहा है वो देखकर हर कोई हैरान कर देगा.
यह दृश्य देखकर एक यूजर ने पूछा, 'कौन सा मंजन करते हो भाई?' दूसरे ने लिखा क्या, आपके टूथपेस्ट में नमक है या वाइब्रेनियम?. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इंसान हो या डायनासोर. टीन की चादर को भी ऐसे काटकर फेंक रहे हो जैसै गाजर-मूली हो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Trending Video
Viral Video: दांत हैं या कटर मशीन! युवक ने दांतों से टीनशेड को चीर डाला, लोग पूछ रहे- कौन सा मंजन करते हो भाई?