Viral News in Hindi: आप पढ़ाई करने या नौकरी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कितना सफर करते हैं? आप ज्यादा से ज्यादा 100 ये 150 किलोमीटर का सफर करते होंगे, लेकिन 30 साल की नट सेडिलो की कहानी ऐसी नहीं है. सेडिलो कानून की पढ़ाई कर रही हैं और अपने लॉ स्कूल जाने के लिए वे करीब 3,200 किलोमीटर का हवाई सफर फ्लाइट लेकर तय करती हैं. हालांकि सेडिलो रोजाना इतनी लंबी उड़ान नहीं भरती हैं, बल्कि वे सप्ताह में एक ही दिन मेक्सिको सिटी से पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क सिटी आती हैं और अगले दिन वापस अपने शहर लौट जाती हैं. इतना लंबा सफर वे अपनी पढ़ाई के महंगे खर्च को निकालने के लिए करती हैं, जिसके लिए वे न्यूयॉर्क जैसे महंगे शहर को छोड़कर उसके मुकाबले बेहद सस्ती मेक्सिको सिटी में आकर रहने लगी हैं. अमेरिका में कोरोना महामारी के बाद से यह ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है, जिसे अब आम माना जाने लगा है.
पिछले साल शिफ्ट हो गई थीं मेक्सिको सिटी
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में नट सेडिलो की कहानी बताई गई है. नट और उनके पति सैंटियागो पिछले साल तक ब्रुकलिन शहर में रहते थे. नट न्यूयॉर्क के लॉ स्कूल में फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही हैं, जिस पर बहुत मोटा खर्च आ रहा है. ब्रुकलिन शहर में रहन-सहन खर्च भी बहुत महंगा है. इसके चलते दोनों ब्रुकलिन छोड़कर मेक्सिको सिटी शिफ्ट हो गए, जो ब्रुकलिन के मुकाबले बहुत सस्ता शहर है और वहां मौसम भी लाजवाब है. अब वे मैनहट्टन के एक बड़े लॉ स्कूल में अपनी स्टडी का आखिरी सेमेस्टर हर सप्ताह इसी तरह फ्लाइट्स में सफर करके पूरा कर रही हैं.
जनवरी से अब तक खर्च हुए महज 2,000 डॉलर
नट सेडिलो ने जनवरी से अब तक मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क तक फ्लाइट्स से आने-जाने और वहां एक रात ठहरने व खाने पर करीब 2,000 डॉलर खर्च किए हैं. यदि वे न्यूयॉर्क में ही रहते तो उन्हें इससे कई गुना ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता. अब तक 13 सप्ताह में वे 4,000 मील से भी ज्यादा की यात्रा कर चुकी हैं. नटके मुताबिक, यह बेहद थकाने वाला है. मैं मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क अपनी लॉ स्कूल की क्लास के लिए यह यात्रा करती हूं, जो इस मेहनत के लायक है.
अमेरिका में बढ़ रहा सस्ती जगह रहकर लंबा सफर करने का चलन
न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी का जिक्र किया है. इसमें कहा गया है कि अमेरिका में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो सस्ती जगह रहकर नौकरी या पढ़ाई के लिए लंबा सफर तय करते हैं. कोरोना महामारी के बाद ऐसे लोगों की संख्या 32% बढ़ी है, जो 75 मील से ज्यादा का सफर करते हैं. न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका के सबसे महंगे शहरों में से एक है. इसी कारण वहां से बाहर निकलकर दूसरी जगह रहने वालों की संख्या करीब 89% बढ़ी है. इसे सुपर-कम्यूटिंग कहा जाता है.
आसान नहीं थी न्यूयॉर्क में जिंदगी
नट और सैंटियागो के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूयॉर्क इतना महंगा था कि वह हमें पसंद होने के बावजूद वहां जिंदगी आसान नहीं थी. इसके उलट मेक्सिको सिटी में हमें बेहतर जिंदगी मिली है. जब मैं यात्रा नहीं करती हूं, वे सबसे अच्छे दिन होते हैं. हालांकि नट इस बार गर्मी में न्यूयॉर्क स्टेट बार एग्जाम देने की सोच रही हैं. इसके बाद न्यूयॉर्क दोबारा शिफ्ट होंगी या ऐसे ही सुपर कम्प्यूटिंग करेंगी, इस बारे में उन्होंने अब तक सोचा नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Super Commuting का ट्रेंड अमेरिका में बढ़ता ही जा रहा है. (फोटो- AI Image)
Viral: इस लड़की का स्कूल है 32,00 किमी दूर, फ्लाइट से जाकर करती है पढ़ाई