Anant Ambani Birthday: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) आजकल बेहद चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने वन्य जीवों के संरक्षण के लिए एक लंबी पदयात्रा भी निकाली थी. वन्य जीव संरक्षण से जुड़े अनंत अंबानी ने बुधवार को अपना 30वां जन्म दिन मनाया है. इस जन्मदिन पर अनंत अंबानी को एक अनूठा तोहफा मिला है. यह तोहफा उन्हें उनकी बचपन की आया ललिता डिसिल्वा से मिला है, जो बचपन में पीडियाट्रिक नर्स के तौर पर अनंत की देखभाल करती थीं. ललिता ने अनंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर उनके बचपन की बेहद रेयर तस्वीर साझा की है, जिसमें नन्हे से अनंत अंबानी बेहद क्यूट लग रहे हैं.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है ललिता ने इमोशनल नोट
ललिता डिसिल्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर जो फोटो शेयर किया है, उसमें अनंत ट्रेडिशनल कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं, जिसमें उनकी छाती पर भारतीय झंडा बना हुआ दिख रहा है. इस फोटो के साथ कैप्शन में ललिता ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा,'मेरे अनंत जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. भगवान उनका भला करे. मेरा अनंत अब बहुत बड़ा हो गया है, जिस तरह से वह जानवरों से प्यार करता है. वाकई काबिले तारीफ है. जानवरों की सुरक्षा के लिए आपकी कड़ी मेहनत के लिए अनंत को प्यार. अपने दिन का आनंद लें और जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.'
अनंत ने की है अभी 140 किलोमीटर पदयात्रा
अनंत अंबानी ने अपने 30वें जन्मदिन से ठीक पहले अपने पैतृक शहर जामनगर से द्वारकाजी तक 140 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली है. उन्होंने 29 मार्च को पदयात्रा शुरू की थी और अपने जन्मदिन से एक दिन पहले 8 अप्रैल को वह द्वारकाजी पहुंच गए थे. हालिया सालों में अनंत का धार्मिक झुकाव बहुत ज्यादा रहा है. वे बदरीनाथ, केदारनाथ, कामाख्या, नाथद्वारा, कालीघाट और कुंभ मेला आदि में शामिल हुए हैं.
अनंत की शादी के समय भी चर्चा में रही थीं ललिता
ललिता डिसिल्वा पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के समय भी चर्चा में रही थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पॉडकास्ट में मुकेश अंबानी परिवार के साथ करीब 2 दशक पहले बिताए समय के बारे में बत की थी. उन्होंने बताया था कि किस तरह मुकेश और नीता अंबानी उनका भी परिवार के सदस्य की तरह ध्यान रखते थे. उन्होंने कहा था कि जब मैंने घर में प्रवेश किया था तो मेरा बहुत अच्छा स्वागत हुआ था, जिसकी मैंने इतने अमीर लोगों के बारे में कल्पना नहीं की थी. नीता मैम बेहद आत्मीय थीं और मुकेश सर भी वैसे ही थे. वे अपने बच्चों को सामान्य बच्चे की तरह ही पालना-पोसना चाहते थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Anant Ambani को मिला अनूठा बर्थडे गिफ्ट, बचपन की आया ने शेयर की ऐसी तस्वीर, जो चौंका देगी आपको