Viral News in Hindi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस स्टेशन में 'एक अनार, दो बीमार' की कहावत चरितार्थ होती दिखाई दी है. दोनों युवतियों के बीच इश्क के इस महामुकाबले में पुलिस स्टेशन के अंदर ही आपस में जमकर मारपीट हुई है, जिसे देखकर मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) भी हैरान नजर आई. मजे की बात ये है कि एक युवती उस युवक की मंगेतर है, जिसके लिए झगड़ा हो रहा था और दूसरी युवती उसे अपना लवर बता रही है जमकर हंगामे के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर क्रॉस FIR दर्ज कर ली गई है.
मंगेतर पर 'लाइन मारने' की शिकायत लेकर पहुंची थी युवती
भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में यह मामला तब हुआ, जब गुरुवार को एक युवती शिकायत लेकर पहुंच गई. युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि एक युवक से उसकी सगाई हो चुकी है, लेकिन उसके मंगेतर के घर के पास रहने वाली दूसरी युवती उस पर लगातार लाइन मार रही है और समजाने पर भी नहीं मान रही है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दूसरी युवती को परिजनों के साथ थाने बुलाया. थाने में जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, उसी समय दोनों युवतियां भड़क गईं.
पहले शुरू की गाली-गलौच, फिर करने लगीं हाथापाई
दोनों युवतियां आपस में एक-दूसरे पर भड़कना शुरू हुईं. थोड़ी देर बाद उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी. यह कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. दोनों युवतियों को गुत्थमगुत्था देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. जब तक पुलिस पूरा मामला समझती, तब तक दोनों युवतियों के परिजन भी आपस में मारपीट करने लगे. इससे थाने में बवाल जैसा माहौल बन गया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया.
दोनों तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट
इस मामले में दूसरी युवती ने भी पुलिस को शिकायत दी है. इस शिकायत में उसने कहा है कि वह लड़के के पीछे नहीं है बल्कि उल्टा लड़का ही उसे तंग कर रहा है. वह लड़के से बात भी नहीं करती है. इसके बावजूद उसे परेशान किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ आपस में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिसकी गलती निकलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'एक अनार, दो बीमार' पुलिस थाने में एक लवर के लिए भिड़ पड़ीं दो युवतियां, जानिए किसके हाथ लगी इश्क की ट्रॉफी