Shocking Video: उत्तर प्रदेश में एक सरकारी अस्पताल में सर्दी-जुकाम के इलाज के नाम पर डॉक्टर द्वारा बच्चे को सिगरेट पिलाने का विवाद अभी थमा भी नहीं है. अब मध्य प्रदेश से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भड़क जाएंगे. कटनी जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में टीचर छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठकर शराब पीता हुआ दिखाई दिया. इतना ही नहीं खुद शराब पीने के साथ ही यह टीचर बच्चों को भी शराब पिला रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल lहो रहा है, जिसे देखने के बाद कटनी के जिला कलेक्टर ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Madhya Pradesh Viral Video) में दिख रहा है कि एक कमरे में कुछ बच्चे जमीन पर बैठे हुए हैं. उनके सामने एक शख्स शर्ट और नेकर पहनकर बैठा हुआ है. बुजुर्ग सा दिखने वाला यह शख्स कागज के गिलास में शराब भरकर बच्चों को दे रहा है, जिसे बच्चे पी रहे हैं. खुद भी यह शख्स शराब पी रहा है और नशे में धुत्त दिख रहा है. इस दौरान बच्चों के पीछे भी कोई शख्स खड़ा दिख रहा है, जिसका चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा है. कोई शख्स इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है.

पहले भी टीचर की शिकायत कर चुके हैं लोग
यह वीडियो कटनी जिले के बड़वारा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल खिरहनी का बताया जा रहा है. वीडियो में शराब परोस रहे शख्स का नाम लाल नवीन प्रताप सिंह बघेल है, जो इसी स्कूल में टीचर है. यह वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि नवीन प्रताप अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं. इसके चलते पढ़ाई का माहौल बुरी तरह बिगड़ा हुआ है. अब वे बच्चों को भी इस बुरी आदत की लत लगा रहे हैं.

कलेक्टर ने मांगी थी रिपोर्ट, टीचर को किया सस्पेंड
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. दिलीप यादव ने इस मामले में बड़वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. बरही के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने भी इस मामले में टीचर के खिलाफ कलेक्टर को पत्र लिखकर वीडियो के सही होने की पुष्टि की थी. इसके आधारपर कलेक्टर ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत जांच का भी आदेश दिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
madhya pradesh viral video teacher serving alcohol to students in primary school khirhani katni district collector suspended accused after video goes viral watch shocking video
Short Title
डॉक्टर के बाद अब मास्साब का कारनामा, बच्चों को क्लास में बैठाकर पिलाई शराब, Vide
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhya Pradesh Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

डॉक्टर के बाद अब मास्साब का कारनामा, बच्चों को क्लास में बैठाकर पिलाई शराब, Video

Word Count
522
Author Type
Author