Shocking Video: उत्तर प्रदेश में एक सरकारी अस्पताल में सर्दी-जुकाम के इलाज के नाम पर डॉक्टर द्वारा बच्चे को सिगरेट पिलाने का विवाद अभी थमा भी नहीं है. अब मध्य प्रदेश से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भड़क जाएंगे. कटनी जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में टीचर छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठकर शराब पीता हुआ दिखाई दिया. इतना ही नहीं खुद शराब पीने के साथ ही यह टीचर बच्चों को भी शराब पिला रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल lहो रहा है, जिसे देखने के बाद कटनी के जिला कलेक्टर ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Madhya Pradesh Viral Video) में दिख रहा है कि एक कमरे में कुछ बच्चे जमीन पर बैठे हुए हैं. उनके सामने एक शख्स शर्ट और नेकर पहनकर बैठा हुआ है. बुजुर्ग सा दिखने वाला यह शख्स कागज के गिलास में शराब भरकर बच्चों को दे रहा है, जिसे बच्चे पी रहे हैं. खुद भी यह शख्स शराब पी रहा है और नशे में धुत्त दिख रहा है. इस दौरान बच्चों के पीछे भी कोई शख्स खड़ा दिख रहा है, जिसका चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा है. कोई शख्स इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है.
यह है कटनी की शिक्षा व्यवस्था @DrMohanYadav51 जी जहां लाडली बहनाओं को महीने मे पैसा और उन्हीं के बच्चों को विद्यालय में शराब पिलाई जा रही है बधाई हो @BJP4India के राज्य में प्रदेश तरक्की कर रहा है @ChanchleshVyas@jitupatwari @AnshuNSUI @INCIndia @ASinghINC @digvijaya_28 ka pic.twitter.com/Pado1pqL0y
— Raghvendra Thakur (raghu) (@Mrraghvendrasi2) April 18, 2025
पहले भी टीचर की शिकायत कर चुके हैं लोग
यह वीडियो कटनी जिले के बड़वारा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल खिरहनी का बताया जा रहा है. वीडियो में शराब परोस रहे शख्स का नाम लाल नवीन प्रताप सिंह बघेल है, जो इसी स्कूल में टीचर है. यह वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि नवीन प्रताप अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं. इसके चलते पढ़ाई का माहौल बुरी तरह बिगड़ा हुआ है. अब वे बच्चों को भी इस बुरी आदत की लत लगा रहे हैं.
कलेक्टर ने मांगी थी रिपोर्ट, टीचर को किया सस्पेंड
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. दिलीप यादव ने इस मामले में बड़वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. बरही के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने भी इस मामले में टीचर के खिलाफ कलेक्टर को पत्र लिखकर वीडियो के सही होने की पुष्टि की थी. इसके आधारपर कलेक्टर ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत जांच का भी आदेश दिया है.
🔷 शिक्षक द्वारा बच्चों को शराब पिलाने का वायरल वीडियो कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के संज्ञान में आने पर,जांच के बाद पुरानी बस्ती खिरहनी का शिक्षक निलंबित।
— Collector Katni (@CollectorKatni) April 18, 2025
RM-https://t.co/fbY0EyHzKE@JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @udaypratapmp @schooledump @jbpcommissioner pic.twitter.com/V1aNHqu3F5
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

डॉक्टर के बाद अब मास्साब का कारनामा, बच्चों को क्लास में बैठाकर पिलाई शराब, Video